राजस्थान में संगठन विस्तार, दिल्ली में बैठक, किस-किसको मिलेगी जगह ?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Organization expansion in Rajasthan, meeting in Delhi, who will get place?

social share
google news

दिल्ली में राजस्थान स्टेट गेस्ट हाउस में कांग्रेस की बैठक चल रही है, बैठक में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी शामिल हैं। इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस में संगठन विस्तार को लेकर बैठक चल रही है, सूत्रों के मुताबिक संगठन विस्तार को लेकर जो लिस्ट तैयार की गई है, उसमें थोड़ा फेरबदल करने के बाद अब संगठन विस्तार की लिस्ट फाइनल की जाएगी।

राजस्थान में कुछ ही महीनों में विधानसभा के चुनाव हैं, लिहाजा राजस्थान को लेकर कांग्रेस आलाकमान की भी पूरी नजर है, माना जा रहा है इसी हफ्ते राजस्थान कांग्रेस में संगठन विस्तार होना है। ऐसा माना जा रहा है कि अब नई लिस्ट में सौ से ज्यादा पीसीसी सचिव होंगे, जब कि पहले 85 नामों की घोषणा की गई थी, कांग्रेस अब जमीनी स्तर पर राजस्थान में अपना संगठन और मज़बूत करना चाहती है, यही वजह है कि इसी महीने कांग्रेस संगठन का विस्तार करे और चुनाव मैदान में उतर जाए। वहीं पूरे प्रदेश के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की नजर भी संगठन विस्तार के फैसले पर टिकी है, लिहाजा अब ऐसी टीम बनाने की तैयारी चल रही है, जिसे लेकर किसी को कोई विरोध ना हो, माना जा रहा है नई टीम में ऐसे लोगों को तरजीह दी जाएगी तो कांग्रेस को जमीन पर और मजबूत कर सके, चुनाव में वोट दिलवा सके और तो और आगे उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार भी बनाया जा सके। इस सबके साथ ही ये भी ध्यान में रखा जा रहा है कि जिस भी नेता को जिम्मेदारी दी जाए तो प्रदेश में चुनाव के लिहाज से जातिगत समीकरण साधने में भी माहिर हो, साथ ही उनके नाम को लेकर किसी को ऐतराज ना हो। माना जा रहा है कांग्रेस प्रदेश संगठन की नई टीम में युवा नेताओं को तरजीह दी जाएगी, जो सरकार को रिपीट करवाने में अपना अहम रोल निभा सकें। साथ ही महिलाओं की भागीदारी को लेकर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। कोशिश है कि कांग्रेस अपनी नई लिस्ट में ऐसे लोगों को शामिल करे जो प्रदेश के हर इलाके और हर वर्ग तक अपनी पहुंच रखते हों।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Organization expansion in Rajasthan, meeting in Delhi, who will get place?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT