Video: गोल्ड मेडलिस्ट अवनि के पिता बोले-'दिल की धड़कने बढ़ी, लेकिन आखिर में बेटी ने गोल्ड पर साधा निशाना'
उधर अवनि ने गोल्ड पर निशाना साधा और इधर जयपुर (avani lekhara from jaipur) के जगतपुरा स्थित उनके घर में जश्न का माहौल हो गया. यहां अवनि के पिता, छोटे भाई, दादा-दादी की खुशियों का ठिकाना नहीं था. ढोल-नगाड़ों पर सभी झूमते दिखाई दिए. सभी ने एक दूसरे को मुंह मीठा कराया.
ADVERTISEMENT
उधर अवनि ने गोल्ड पर निशाना साधा और इधर जयपुर (avani lekhara from jaipur) के जगतपुरा स्थित उनके घर में जश्न का माहौल हो गया. यहां अवनि के पिता, छोटे भाई, दादा-दादी की खुशियों का ठिकाना नहीं था. ढोल-नगाड़ों पर सभी झूमते दिखाई दिए. सभी ने एक दूसरे को मुंह मीठा कराया.
पैरालंपिक (Paris Paralympic 2024:) में जयपुर की अवनी लेखरा ने गोल्ड पर निशाना लगाकर इतिहास रच दिया है. अवनि ने लगातार दूसरी बार पैरालंपिक में गोल्ड जीतकर रिकॉर्ड कायम किया है. इससे पहले अवनि ने वर्ष 2020 में जापान के टोक्यो में पैरालंपिक में गोल्ड जीता था. पेरिस पैरालंपिक में अवनी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर जीकर देश का मान बढ़ा दिया.
उधर अवनि ने गोल्ड पर निशाना साधा और इधर जयपुर (avani lekhara from jaipur) के जगतपुरा स्थित उनके घर में जश्न का माहौल हो गया. यहां अवनि के पिता, छोटे भाई, दादा-दादी की खुशियों का ठिकाना नहीं था. ढोल-नगाड़ों पर सभी झूमते दिखाई दिए. सभी ने एक दूसरे को मुंह मीठा कराया.
अवनि के के पिता प्रवीण लेखरा ने कहा कि बेटी पर गर्व है. अवनि पहली ऐसी महिला है जिसने लगातार दो बार पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता है. अवनि ने अपना ही रिकॉर्ड सुधाकर एक और रिकॉर्ड बनाया है. शुरू में डर लगा और दिल की धड़कनें ऐसी बढ़ीं कि टीवी पर मैच भी नहीं देखा जा रहा था, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया चेहरे पर मुस्कान बढ़ती गई. उन्होंने कहा कि अवनि की मेहनत और उसके अभ्यास को देखते हुए उन्हें भरोसा था कि वो मेडल जीतेगी.
एक बार अवनि ने खेल से दूरी बनाने की बात की थी- पिता
अवनि के पिता प्रवीण लेखरा ने बताया कि एक बार तो साल 2018 में ऐसा समय आया कि तब अवनी ने काफी मैच लगातार हारने के बाद खेल को छोड़ देने की बात कही. हालांकि उन्हें काफी मोटिवेट किया गया. इसके बाद उसने खुद पर भरोसा जताया और आज इस मुकाम पर पहुंची हैं.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें:
Paris Paralympic 2024: कौन हैं राजस्थान की अवनि लेखरा जिसने जीता Gold, टोक्यो पैरालंपिक में भी मारी थी बाजी
ADVERTISEMENT