लोकसभा चुनाव में भी Rajasthan में होगा मोदी का करिश्मा, या लौट सकता है कांग्रेस का वक्त? जानें

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

इंडिया टुडे ने सी वोटर के साथ मिलकर ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे किया है. इस सर्वे के आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं. सर्वे की मानें तो राजस्थान विधानसभा में पीएम मोदी के दावे तो सच साबित हुए ही हैं लोकसभा में भी मोदी फिर रिपीट होने वाले हैं.

social share
google news

इंडिया टुडे ने सी वोटर के साथ मिलकर ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे किया है. इस सर्वे के आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं. सर्वे की मानें तो विधानसभा में पीएम मोदी के दावे तो सच साबित हुए ही हैं लोकसभा में भी मोदी फिर रिपीट होने वाले हैं.  पिछली बार राजस्थान में 24 सीटों पर बीजेपी ने बाजी मारी थी. एक सीट आरएलपी के खाते में गई थी जो बीजेपी की सहयोगी पार्टी के रूप में रही. बाद में उसने खुद को एनडीए से अलग कर लिया. वहीं इस बार बीजेपी पूरी 25 सीटों पर बढ़त लेती हुई नजर आ रही है. हालांकि चुनाव में अभी वक्त है और ये आंकड़ें आज के वक्त में चुनाव होने पर ही प्रासंगिक हो सकते हैं. ऐसे में आगे क्या हो सकता है. इसपर शरत कुमार का ये खास विश्लेषण देखिए…

Modi’s charisma in Rajasthan, or will Congress’s time return? The picture is still pending!

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT