‘बाबा’ या ‘बाबा बालकनाथ’.. ‘राजकुमारी’ या ‘राज्यवर्धन’, BJP में किसका होगा राज ? महारानी ?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

‘Baba’ or ‘Baba Balaknath’.. ‘Princess’ or ‘Rajyavardhan’, who will rule in BJP? Maharani?

social share
google news

राजकुमारी दीया कुमारी.. बाबा बालकनाथ.. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ या राजकुमारी दीया कुमारी.. कौन होगा सीएम का चेहरा.. और अगर इनमें से कोई होता है महारानी का क्या होगा। जी हां.. विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल बजते और बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होते ही ऐसे कई सवाल दौड़ रहे हैं जो ना सिर्फ पब्लिक को बल्कि बीजेपी को भी आने वाले वक्त में परेशान कर सकती है। अब जितने वादे पार्टी के हैं उतने ही दावे समर्थकों के हैं। बीजेपी ने 200 में से 41 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया.. अपने 6 लोकसभा सांसद.. 1 राज्यसभा सांसद और 2 पूर्व सांसदों को मैदान में उतारा.. कोशिश है सांसदों की पॉपुलारिटी को विधानसभा में भुनाने की। तभी तो पहली लिस्ट में ही बाबा और राजकुमारी का नाम है।हालांकि जो बीजेपी की राजनीति को समझते हैं वो ये भी जानते हैं बीजेपी की ये कोशिश कोई नई नहीं है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि बीजेपी की बारात तो निकल पड़ी है लेकिन इसका दूल्हा कौन होगा। और जो होगा क्या उसमें सारे सदस्यों की सहमति होगी। सवाई माधोपुर में किरोड़ी के समर्थक चाहते हैं बीजेपी बाबा को सीएम फेस डिक्लेयर करे, इधर जयपुर में एक तरफ राजकुमारी हैं तो दुसरी तरफ राज्यवर्धन। उधर अलवर से भी बीजेपी के पास एक बड़ा चेहरा मैदान में डटा है.. और वो हैं बाबा बालकनाथ। सबके समर्थकों की अपनी-अपनी मांग है लेकिन उनका ये सपना तभी पूरा होगा जब बीजेपी की सरकार बनेगी। जो सीएम अशोक गहलोत के रहते फिलहाल मुश्किल ही लग रहा है। क्योंकि गहलोत ने अपने काम और योजनाओं का खूंटा गाड़ दिया है। साफ है बीजेपी में चेहरों की कमी नहीं है.. कमी है तो बस आपसी सामंजस्य है, पार्टी में गुटबाजी की खबरें किसी से छिपी नहीं हैं.. ऐसे में देखना यही होगा बीजेपी राजस्थान की.. और अपनी पार्टी की लड़ाई कैसे जीतती है।

‘Baba’ or ‘Baba Balaknath’.. ‘Princess’ or ‘Rajyavardhan’, who will rule in BJP? Maharani?

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT