वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. राजस्थान में दो बार मुख्यमंत्री (Former CM of Rajasthan) बनने वाली वसुंधरा राजे का जन्म 8 मार्च 1953 को मुंबई में हुआ था. ये ग्वालियर राजघराने के जीवाजी राव सिंधिया और विजया राजे सिंधिया की तीसरी संतान हैं. वसुंधरा राजे की दो बहनें उषा राजे और यशोधारा राजे हैं. इनके इकलौते भाई स्वर्गीय माधावराव सिंधिया हैं (Vasundhara Raje Siblings). वसुंधरा राजे की प्रारम्भिक शिक्षा तमिलनाडु के कोडाईकोनाल के प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल में हुई. इसके बाद मुंबई आईं और यहां सोफिया कॉलेज फॉर वूमेन से अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन किया. वसुंधरा राजे की शादी (Vasundhara Raje Huband) 17 नवंबर 1972 को धौलपुर राजपरिवार के महाराज राणा हेमंत सिंह (Hemant Singh) से हुई. एक साल बाद ही वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje Divorced) पति से अलग हो गईं. इनके बेटे (Vasundhara Raje Son) दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) झालावाड़ लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद हैं. वसुंधरा राजे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री रही चुकी हैं. वर्तमान में वे बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (National Vice President of BJP) हैं. वसुंधरा राजे का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल https://twitter.com/VasundharaBJP है. ऑफिशियल फेसबुक पेज https://www.facebook.com/VasundharaRajeOfficial/ है. ये इंस्टग्राम पर vasundhararajeofficial यूजरनेम से हैं.
ADVERTISEMENT
No Posts yet
ADVERTISEMENT