Profile

सचिन पायलट (sachin Pilot) भारतीय राजनेता हैं और कांग्रेस पार्टी में हैं. वर्तमान में ये टोंक से विधायक और CWC मेंबर हैं. सचिन पायलट सांसद, विधायक, केंद्र में मंत्री, राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम रह चुके हैं. सचिन महज 26 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा सांसद रह चुके हैं. सचिन पायलट का जन्म 7 सितंबर 1977 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ था. सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट (Rajesh Pilot) जाने-माने कांग्रेसी नेता और केंद्र में मंत्री रह चुके हैं. इनकी मां रमा पायलट भी सांसद और विधायक रह चुकी हैं. सचिन पायलट की स्कूली शिक्षा एयरफोर्स बाल भारती स्कूल, नई दिल्ली से हुई. उनके पास सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली से स्नातक (St. Stephens College) और आईएमटी गाजियाबाद से मार्केटिंग में डिप्लोमा किया है (I.M.T. Ghaziabad). सचिन पायलट ने अमेरिका के फिलाडेल्फिया स्थित पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के वार्लटन स्कूल से एमबीए किया है. इनकी शादी सारा अब्दुल्लाह (Sachin Pilot Love Story) से 15 जनवरी 2004 को हुआ था. सारा जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह की बेटी और उमर अब्दुल्लाह की बहन हैं. इनके दो बेटे आरन और विहान हैं. अब इनका तलाक भी हो चुका है जिसका जिक्र पायलट ने 2023 के विधानसभा चुनाव में नॉमिनेशन फॉर्म में किया था. सचिन कभी राजनीति में नहीं आना चाहते थे पर पिता राजेश पायलट की 11 जून 2000 को सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद राजनीति में आए और वर्ष 2004 के आम चुनाव में पिता की कर्मभूमि दौसा से लड़कर जीते. वर्ष 2013 में राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के हारने के बाद ये कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने और कड़ी मेहनत के बाद 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की वापसी की. तब पायलट को डिप्टी सीएम बनाया गया. सचिन पायलट का ट्विटर हैंडल @SachinPilot है और उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज Sachin Pilot के नाम से है. वे इंस्टग्राम पर sachinpilot यूजरनेम से हैं.

ADVERTISEMENT

No Posts yet

ADVERTISEMENT