रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra singh Bhati) वर्तमान में बाड़मेर की शिव (Sheo) विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं. जिस पार्टी में रहे उसी के खिलाफ बागी होकर बार-बार ताल ठोंकने वाले रविंद्र सिंह भाटी का जन्म 3 दिसंबर 1997 को बाड़मेर के दूधोड़ा गांव में राजपूत परिवार में हुआ था. इनके पिता शैतान सिंह भाटी स्कूल में टीचर हैं और मां अशोक कंवर एक गृहिणी हैं. इनकी प्रारंभिक शिक्षा दूधोड़ा गांव में हुई और स्नातक मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से हुई. रविंद्र भाटी जोधपुर स्थित जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी (jai narain vyas university jodhpur) में एलएलबी करने पहुंचे यहीं से राजनीति की ABCD पढ़नी शुरू कर दी. ABVP में शामिल होने के बाद छात्रसंघ चुनाव में टिकट नहीं मिला तो भाटी ने निर्दलीय ताल ठोंक दिया और JNVU के 57 साल के इतिहास को पलट दिया. पहली बार स्वतंत्र रूप से छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए. यहीं से रविंद्र भाटी की युवाओं में पैठ बनी. अपने भाषण और अंदाज से युवाओं के दिल पर राज करने वाले रविंद्र भाटी ने वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में BJP ज्वॉइन किया, लेकिन टिकट नहीं मिला तो बगावत कर दी और निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत गए. फिर दो हैंडपंप की घटना ने भाटी को फिर लोकसभा में निर्दलीय ताल ठोंकने के लिए मजबूर कर दिया. रविंद्र सिंह भाटी का ऑफिशयल X हैंडल (https://twitter.com/RavindraBhati__) और ऑफिशियल फेसबुक आईडी (https://www.facebook.com/ravindrasinghbhatijnv) ये इंस्टाग्राम पर https://www.instagram.com/ravindrabhati_9/ यूजर आईडी से हैं.
ADVERTISEMENT
No Posts yet
ADVERTISEMENT