Video: वैभव गहलोत की हार पर सचिन पायलट और हरीश चौधरी ने ले ली चुटकी? देखें

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

चुनाव परिणाम आने के बाद सचिन पायलट और बायतु विधायक हरीश चौधरी जालौर पहुंच गए. इतना ही नहीं उन्होंने पत्रकारों के सवालों का ऐसा जवाब दे दिया कि अब चर्चा में हैं. 

social share
google news

लोकसभा चुनाव (Lok sabha election 2024 jalore seat result) का रिजल्ट आते ही एक लोकसभा सीट काफी चर्चा में है. वजह है यहां पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत (viabhav gehlot) की हार. वैभव लगातार दूसरी बार लोकसभा चुनाव हार गए हैं. इससे पहले वे अपने पिता के गृह जिले और जोधपुर (joshur lok sabha seat) से 2019 में चुनाव हार गए थे. इस हार के बाद एक चर्चा सबसे ज्यादा है कि इस सीट पर यदि सचिन पायलट रैली करते तो वैभव जीत गए होते. 

हालांकि इस बात कितनी सच्चाई है ये तो साफ नहीं है पर माना जा रहा है कि विधानसभा की तरह लोकसभा में भी पायलट और गहलोत के आपसी मतभेद का असर इस सीट पर पड़ा है. इस बीच चुनाव परिणाम आने के बाद सचिन पायलट और बायतु विधायक हरीश चौधरी जालौर पहुंच गए. इतना ही नहीं उन्होंने पत्रकारों के सवालों का ऐसा जवाब दे दिया कि अब चर्चा में हैं. 

वैभव गहलोत की हार का कारण पूछा गया तो सचिन पायलट ने कहा कि वैभव जालोर से क्यों नहीं जीते ये बात गहलोत जी पहले ही बता चुके हैं. इधर बायतु विधायक हरीश चौधरी ने भी वैभव की हार पर लेते हुए कह दिया कि जनता ने ही हरा दिया, तो कोई क्या कर सकता है.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

यह भी देखें: 

Video: गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी मीणा के इस्तीफे पर किया ये बड़ा दावा, बोले वो थूककर...
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT