'राजपूत का जाया पीठ में खंजर नहीं घोपता...', महिपाल सिंह मकराना ने शिवसिंह को क्यों बताया 'विभीषण'?

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

श्री राजपूत करणी सेना के सुप्रीमो महिपाल सिंह मकराना और शिव सिंह शेखावत के बीच बयानबाजी का दौर अभी थमा नहीं है.

social share
google news

श्री राजपूत करणी सेना (Karni Sena) के सुप्रीमो महिपाल सिंह मकराना और शिव सिंह शेखावत (Shiv Singh Shekhawat) के बीच हुए झगड़े के बाद फायरिंग से मचा बवाल राजीनामे के बाद थम गया है. वहीं घटना में घायल हुए महिपाल सिंह को अस्पताल से अब डिस्चार्ज किया गया है. पूरे घटनाक्रम को लेकर 'राजस्थान तक' से खास बातचीत में महिपाल सिंह मकराना ने शिव सिंह शेखावत पर पीठ पर खंजर घोपने का आरोप लगाया है.

शिव सिंह शेखावत को विभीषण का तमगा देते हुए महिपाल सिंह मकराना (Mahipal Singh Makrana) ने कहा कि राजपूत का जाया ऐसा हल्का काम नहीं करता है. साजिश के तहत उन्हें वहां बुलाया गया और फिर टेबल पर बंदूक रखकर बातचीत शुरू की. उनका आरोप है कि उन्हें बंधक बनाकर गन पॉइंट पर रखा गया और फिर उनकी छवि को धूमिल करने के लिए उन पर हमला किया गया.

"मुझे कमजोर करने के लिए रचा गया षड्यंत्र"

महिपाल सिंह मकराना का कहना है कि महिपाल को कमजोर दिखाने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया और उसकी पुरी रिकॉर्डिंग कर वायरल की गई, नहीं तो महिपाल सिंह के ऊपर हाथ डालने की किसी की हिम्मत नहीं है. उसने भी किसी के बहकावे में आकर यह सब किया है और उसके पीछे किसी बड़ी पार्टी के राजनेता का हाथ है लेकिन उसके संगठन की नकली दुकान नहीं चलने देंगे.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT