गोविंद सिंह डोटासरा ने पढ़ी कविता 'बन गया सर्कस बनाई थी सरकार', विधानसभा में मचा बवाल!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी की भजनलाल सरकार और शिक्षामंत्री मदन दिलावर को लेकर एक कविता 'बन गया सर्कस बनाई थी सरकार' पढ़ी. इसके बाद विधानसभा में पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए.

social share
google news

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक गोविंद सिंह डोटासरा (govind singh dotasra) ने बीजेपी की भजनलाल सरकार और शिक्षामंत्री मदन दिलावर को लेकर एक कविता 'बन गया सर्कस बनाई थी सरकार' पढ़ी. इसके बाद विधानसभा में पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए और बयानबाजियां शुरू हो गईं. इधर विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी दोनों पक्षों को शांत रहने को कहते रहे. 

ध्यान देने वाली बात है कि शिक्षामंत्री मदन दिलावर अक्सर पूर्व शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत (ashok gehlot) पर हमलावर रहते हैं. 15 जुलाई को कविता के जरिए गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार और शिक्षामंत्री दोनों पर सवाल उठा दिए. देखें Video...

मदन दिलावर ने फोन टैपिंग मामले में गहलोत को घेरा

इधर फोन टैपिंग मामले ने फिर तूल पकड़ लिया है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत और उनके ओएसडी रहे लोकेश शर्मा के बीच बातचीत का कथित ऑडियो सामने आने के बाद इस मुद्दे पर एक बार फिर सियासत गरमा गई है. इसी दौरान जोधपुर पहुंचे शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि  वो (अशोक गहलोत) सत्ता पक्ष से डरे हुए हैं, इसलिए गहलोत डर के मारे विधानसभा भी नहीं आते हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

यह भी पढ़ें: 

फोन टैपिंग मामले में शेखावत को मिल गया बड़ा हथियार! ऑडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री बोले- सच आ गया सामने
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT