Video: डमी कैंडिडेट बैठाकर SI Exam पास करने वाली महिला दारोगा का Video वायरल

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

जस्थान लोकसेवा अयोग के पूर्व सदस्य रामूराम राइका का एक बयान तो हैरान ही करने वाला है.

social share
google news

राजस्थान (rajasthan news) में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (SI Exam paper leak) में नित नए खुलासे होते जा रहे हैं. फिलहाल जो वीडियो वायरल हो रहा है वो है राजेश्वरी का. ये सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में उन 50 लोगों में शामिल हैं जिन्होंने पेपर खरीदा था. राजेश्वरी पर आरोप है कि वे यहीं नहीं रूकी. वो पेपर खरीदने के बावजूद परीक्षा देने में खुद को समर्थ नहीं पाईं तो डमी कैंडिडेट बैठा दिया. परीक्षा पास कर गईं और इंटरव्यू में पहुंची. वहां महज 16 नंबर पाईं और सब इंस्पेक्टर बन गईं. 

अब इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे दादा के भाई को घसीटकर मार रही हैं. शायद इन्होंने पुलिस का यही रंग देखा हो और वर्दी में लॉ एंड ऑर्डर हाथ में लेकर धाक जमाने का सपना संजोए दारोगा तो बन गईं पर एसओजी के खुलासे ने इनके सपनों पर पानी फेर दिया. 

ये अकेले नहीं हैं. ऐसे 50 लोग हैं जिन्हें एसओजी ने आरोपी बनाया है. इनमें  प्रेम सुखी, विवेक भांभू, गोपीराम इंटरव्यू में 15 नंबर लाकर फेल हुए फिर भी दोरागा बन गए. फर्जी टॉपर नरेश बिश्नोई इंटरव्यू में 34 नंबर पा गया. डमी कैंडिडेट बैठाकर बीए करने वाली नारंगी इंटरव्यू में 25 नंबर पाती है. 

RPSC के पूर्व सदस्य का बयान हैरान करने वाला

अभी पेपर लीक (Si Exam Paper Leak Case), डमी कैंडिडेट के जरिए फर्जीवाड़ा और इंटरव्यू में जाति-क्षेत्र और सोर्स-पैरवी का खेल अलग ही है. राजस्थान लोकसेवा अयोग के पूर्व सदस्य रामूराम राइका का एक बयान तो हैरान ही करने वाला है. इनकी बेटी शोभा एसआई भर्ती में 5वीं रैंक पाई है. इनका बेटा देवेश मेरिट में 40वीं रैंक पर है. ये मंच से कहते हैं कि मैं आरपीएससी में था और समाज के कई लोगों को इंटरव्यू में बढ़ाया है. 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

अब फर्जीवाड़े के इतने लेयर को बाइचांस कोई मेहनती प्रतियोगी छात्र अपनी काबिलियत से पार भी कर ले तो इसे महज इत्तेफाक ही कहना ठीक होगा.

यह भी पढ़ें: 

Video: SI परीक्षा में फर्जीवाड़े के बाद राजस्थान को ऐसे मिल रहे सब इंस्पेक्टर? देखें Video
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT