जंगल में मोदी स्टाइल में श्याम रंगीला, तभी शामत आई!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Shyam Rangila in Modi style in the jungle, only then evening came

social share
google news

ये हैं श्याम रंगीला जो प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई लोगों की आवाज की नकल निकालते हैं। इस बार उन्होंने पीएम मोदी के मुदुमलाई और बांदीपुर टाइगर रिजर्व के दौरे पर एक स्पूफ वीडियो बनाया। लेकिन खुद शायद श्याम को भी नहीं पता था कि इस बार ऐसा करना उन्हें महंगा पड़ने वाला है। श्याम रंगीला को वन विभाग ने नोटिस थमा दिया, उन्हें ये नोटिस वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में थमाया गया है। आखिर ये पूरा मामला क्या है, चलिए हम आपको बताते हैं। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

दरअसल, हाल ही में टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने पर पीएम मोदी कर्नाटक के मुदुमलाई और बांदीपुर टाइगर रिजर्व के दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने यूनीक गेटअप में जंगल सफारी का आनंद उठाया था। पीएम मोदी की सफारी की फोटो वायरल हुई थी। अब श्याम रंगीला ने जो वीडियो अपलोड किया उसमें वो हूबहू पीएम मोदी के गेटअप में नजर आ रहे हैं। उनका ये फोटो और वीडियो तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।श्याम रंगीला ने 13 अप्रैल को अपने यूट्यूब चैनल पर झालाना लेपर्ड रिजर्व का वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में वो जंगल में गाड़ी से नीचे उतरकर अपने हाथ से एक नीलगाय को कुछ खिलाते हुए नजर आए। गौरतलब है कि जंगली जानवरों को कुछ भी खिलाना वन अधिनियम 1953 और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों का उल्लंघन है। वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ खिलाने से कई प्रकार की गंभीर बीमारियां हो जाती हैं और यहां तक कि उनकी जान को खतरा हो जाता है। वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ नहीं खिलाने को लेकर झालाना जंगल में चेतावनी सूचना बोर्ड भी लगाये हुए हैं, इसके बावजूद भी श्याम रंगीला द्वारा नीलगाय को खाद्य पदार्थ खिलाया गया है, जिसके बाद उन्हें नोटिस दिया गया.

ADVERTISEMENT

मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला पर 11 हजार रूपये का जुर्माना लगा है। जिस पर सोमवार को श्याम रंगीला कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी जयपुर में पेश हुए, जहां उन्होंने मानवीय भूल मानते हुए माफ़ी मांगी और जुर्माना राशि भरी। यदि तय समय पर श्याम रंगीला पेश नहीं होते है तो आगे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी हो सकती थी। इसे लेकर श्याम रंगीला ने कहा कि मैं कॉमेडियन हूं और मैंने ये कानून नहीं पढ़े हैं। नीलगाय आई तो मैंने सीन के लिए जो मेरे हाथ में था मैंने सीन के लिए उसे कुछ खिला दिया। इसके बाद उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि मैंने तो अब सोच लिया है कि न मैं खिलाऊंगा और न खिलाने दूंगा। मेरे पास कोई भूखा वन्य जीव आ भी गया और बोल दिया कि श्याम जी हम भूखे हैं तो मैं तो 11 हजार रूपये की स्लिप दिखा दूंगा कि मैं तो नहीं खिलाऊंगा अब। 

ADVERTISEMENT

This is Shyam Rangeela who mimics the voice of many people including Prime Minister Modi, Congress leader Rahul Gandhi. This time he made a spoof video on PM Modi’s visit to Mudumalai and Bandipur Tiger Reserve. But maybe even Shyam himself did not know that doing so this time is going to cost him dearly. The Forest Department has handed over a notice to Shyam Rangeela, who has been handed over this notice for violating the Wildlife Protection Act. After all, what is this whole matter, let us tell you.

In fact, recently on the completion of 50 years of the Tiger Project, PM Modi visited Mudumalai and Bandipur Tiger Reserves in Karnataka. Where he enjoyed a jungle safari in a unique getup. The photo of PM Modi’s safari went viral. Now in the video uploaded by Shyam Rangeela, he is seen in the exact getup of PM Modi. His photo and video immediately went viral on social media. Shyam Rangeela uploaded the video of Jhalana Leopard Reserve on his YouTube channel on 13 April. In this video, he was seen getting down from the car in the forest and feeding something to a Nilgai with his hand. Significantly, feeding anything to wild animals is a violation of the provisions of the Forest Act 1953 and the Wildlife Protection Act 1972. Feeding food to wild animals causes many types of serious diseases and even their lives are in danger. Warning information boards have also been put up in Jhalana forest for not feeding food to wild animals, yet Shyam Rangeela has been fed food to Nilgai, after which notice was given to him.

Mimicry artist Shyam Rangeela has been fined Rs 11,000. On which on Monday, Shyam Rangeela appeared in the office of Regional Forest Officer, Jaipur, where he apologized considering it a human mistake and paid the fine amount. If Shyam Rangeela does not appear on time, further legal action could be taken against him. Regarding this, Shyam Rangeela said that I am a comedian and I have not read these laws. When Nilgai came, I fed him something which was in my hand for the scene. After this, he sarcastically said that I have now decided that neither I will feed nor will I allow to be fed. A hungry wild animal even came to me and said that Shyam ji, we are hungry, so I will show the slip of 11 thousand rupees that I will not feed now.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT