Rajasthan Politics: हरीश चौधरी के बयान के बाद बवाल, चौतरफा घिरे कांग्रेस विधायक को राजपूतों ने दे डाली चेतावनी!

राजस्थान तक

• 09:57 AM • 23 Jul 2024

पूर्व मंत्री और बायतू के विधायक हरीश चौधरी ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा कि विधानसभा में उनके मुंह से ठाकुरों को लेकर जो कविता निकली थी, उसका अंजाम इतना बुरा भी हो सकता है.

follow google news

 

पूर्व मंत्री और बायतू के विधायक हरीश चौधरी ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा कि विधानसभा में उनके मुंह से ठाकुरों को लेकर जो कविता निकली थी, उसका अंजाम इतना बुरा भी हो सकता है. विधानसभा में उन्होंने 'ठाकुर का कुआं' कविता पढ़ी तो उसके बाद सड़क से सदन तक बवाल मचा हुआ है. आक्रोशित राजपूत समाज के लोग कांग्रेस विधायक से माफी की मांग कर रहे हैं. साथ ही चेतावनी दी कि अगर माफी नहीं मांगी तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. 

इससे पहले चौधरी के बयान पर सदन में भी हंगामा हुआ था. उनके इस बयान पर सदन के भीतर ना सिर्फ भाटी और बीजेपी, बल्कि सदन के बाहर भी कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने सवाल खड़े किए थे. उन्होंने पूछा था कि ठाकुर का कुआं ने क्या गुनाह कर दिया. जो जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश के लिए मरता है, वहीं तो ठाकुर का कुआं है. धर्म और जाति में टकराव पैदा करने का किसी को अधिकार नहीं है. 

 

    follow google newsfollow whatsapp