Tonk: बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रोली को फिल्मी अंदाज में पकड़ना कांस्टबेल को पड़ा भारी, चली गई जान 

मनोज तिवारी

03 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 3 2024 3:40 PM)

Tonk: टोंक जिले में बजरी माफियाओं की गुंडागर्दी का एक ताजा मामला सामने आया है. जहां एक पुलिसकर्मी को बजरी माफियाओं से रोकने के लिए अपना जान जवानी पड़ गई.

Tonk: बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रोली को फिल्मी अंदाज में पकड़ना कांस्टबेल को पड़ा भारी, चली गई जान 

Tonk: बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रोली को फिल्मी अंदाज में पकड़ना कांस्टबेल को पड़ा भारी, चली गई जान 

follow google news

Tonk: टोंक जिले में बजरी माफियाओं की गुंडागर्दी का एक ताजा मामला सामने आया है. जहां एक पुलिसकर्मी को बजरी माफियाओं से रोकने के लिए अपना जान जवानी पड़ गई. मंगलवार शाम शहर में सिंधी मोक्ष धाम के पास से बजरी वाहनों के गुजरने की सूचना पर पुलिसकर्मी ने ट्रैक्टर को काबू करने का प्रयास किया तो जवान गवानी पड़ गई. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल, सूचना पर ट्रैक्टर को काबू करने गए कोतवाली थाना पुलिस के ड्यूटी ऑफिसर खुशाराम बैरवा की ट्रैक्टर को पकड़ने के दौरान चोट लग गई. पुलिसकर्मी चालक को काबू करने के दौरान चलते ट्रैक्टर से नीचे गिर गए और ट्रोली के नुकीले हिस्से के शरीर में घुस जाने से बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद बुधवार रात जयपुर में मौत हो गई. पेट में हुए गंभीर घाव के बाद खुशीराम को तुरंत जयपुर SMS हॉस्पिटल में रैफर किया गया. जहां उनकी मौत हो गई. 

फिल्मी अंदाज में कार्रवाई दौरान हुआ था हादसा

जानकारी के मुताबिक बजरी खनन की सूचना मिलने के बाद ड्यूटी ऑफिसर खुशीराम बैरवा ट्रैक्टर-ट्रोली को पकड़ने पहुंचे. इस दौरान खुशीराम ने ट्रैक्टर चालक को रोकने की कोशिश की चालक ने 112 वाहन को टक्कर मार दी. इसके बाद जैसे ही खुशीराम ने ट्रैक्टर की सीट पर बैठे चालक को पकड़ने की कोशिश की धक्का मुक्की में वह चलते ट्रैक्टर से नीचे आ गिरा और ट्रैक्टर या ट्रोली का कोई नुकीला हिस्सा उसके पेट में जा घंसा. घटना के बाद चालक तो ट्रैक्टर ट्रोली सहित फरार हो गया लेकिन 112 के वाहन चालक व अन्य लोगों द्वारा खुशीराम को तुरंत अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों नें पेट में आये गंभीर घाव से हुए अत्यधिक रक्तस्राव के चलते जयपुर रैफर कर दिया गया जहां देर रात उसकि मौत हो गई.

फरार ट्रैक्टर ट्रोली व चालक की तलाश जारी

थानाधिकारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि पुलिस फरार ट्रैक्टर व चालक की पहचान के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खगाल रही है और अज्ञात चालक और ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है.

आपको बता दें यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह कई कई बार घटनाएं हो चुकी है. हाल ही में डिग्गी थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल दारा सिंह की ट्रैक्टर ट्रोली द्वारा टक्कर मारे जाने के बाद मौत हो गयी थी.

    follow google newsfollow whatsapp