‘मान गए गहलोत,पायलट और गहलोत साथ-साथ’!

राजस्थान तक

• 09:06 AM • 13 Jul 2023

‘Gehlot, pilot and Gehlot agreed together’!

follow google news

0 जनपथ ने सचिन पायलट के पैरौं पर मेहंदी लगा दी । ये बयान हाल ही में बाबा किरोड़ी लाल मीणा ने दिया था। बाबा ने कहा था य़ुवाओं की आवाज़ बनने निकले पायलट के पैरों पर जैसे ही छाले पड़े तो 10 जनपथ ने मेहंदी लगा डाली है। लेकिन आखिरकार अब खुद सचिन पायलट मैदान में जैसे ही अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए उतरे। तो पायलट ने खुद सब कुछ मीटिंग का खुलासा कर दिया। और कहा की पार्टी ने मेरी तीनों मांगों पर सहमति जता दी है। चाहे पेपर लीक का मुद्दा हो या फिर करप्शन का मुद्दा हो। सचिन पायलट बताते हैं की आने वाले समय में नियम-कानून बनेंगे और प्रदेश सरकार धरातल पर कदम उठाएगी। पायलट आगे कहते हैं की सरकार नियम-कानून बनाकर नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रखे। यह हम सबकी प्राथमिकता है कि पढ़े-लिखे नौजवानों को उनके मन में इन संस्थाओं के प्रति विश्वास जागे। पेपरलीक का प्रकरण चल रहा है उसे समाप्त किया जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए

‘Gehlot, pilot and Gehlot agreed together’! 

    follow google newsfollow whatsapp