मानसून में घूमने का बना रहे हैं प्लान राजस्थान के ये टूरिज्म प्लेस बना देंगे आपका दिन

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म की वेब से

Arrow

मानसून की एंट्री के साथ ही प्रदेशभर में मौसम सुहाना हो गया है.  

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म के इंस्टा से

Arrow

इसके साथ ही राजस्थान में टूरिज्म भी पीक पर रहता है. 

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म के इंस्टा से

Arrow

हम आपको बता रहे हैं प्रदेश के टूरिस्ट प्लेस, जो इस सीजन के लिए बेस्ट है.

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म के इंस्टा से

Arrow

उदयपुर झीलों और महलों के लिए प्रसिद्ध है. इस दौरान एक खूबसूरत स्थल है. 

तस्वीरः सतीश शर्मा

Arrow

पिछोला झील, फतेहसागर झील और सज्जनगढ़ बेहतरीन टूरिज्म प्लेस है. 

तस्वीरः सतीश शर्मा

Arrow

हिल स्टेशन माउंट आबू में हरी-भरी वादियां और झरनों का आनंद मिलेगा. 

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

दिलवाड़ा जगीर, नक्की झील, गुरुशिखर और दिलवाड़ा महल कुछ प्रमुख आकर्षण हैं.

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

वागड़ अंचल के बांसवाड़ा को सौ द्वीपों का शहर कहा जाता है. 

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म के इंस्टा से

Arrow

माही की गोद में बसे इस क्षेत्र में मानसून के दौरान पर्यटन का आनंद लिया जा सकता है. 

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म के इंस्टा से

Arrow

वहीं, नागौर में नागौर किला, सांभर झील समेत कई टूरिस्ट प्लेस देखने लायक है.  

तस्वीरः केशाराम गढ़वार

Arrow

अलवर मानसून में राजस्थान में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. 

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

फेमस कथावाचक जया किशोरी को खाने में क्या सबसे अधिक पसंद, देखें

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें