दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को आम लोगों के लिए भी शुरू कर दिया है.

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

7 की बजाय 3 घंटे का यह सफर आसान है, लेकिन साथ ही महंगा भी हो गया है. 

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

पुराने रास्ते पर जयपुर से दिल्ली के सफर में 375 रुपए का टोल लगता था. 

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

लेकिन पहले के मुकाबले 175 रुपए ज्यादा यानी 550 रुपए टोल चुकाना होगा. 

स्क्रीन ग्रैब: नितिन गडकरी के ट्वीटर से

Arrow

NHAI ने हाईवे पर चलने वाले लोगों के लिए टोल टैक्स रेट भी जारी कर दिए हैं.

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

एक्सप्रेस-वे पर 16 फरवरी की रात से ही टोल वसूलना शुरू कर दिया गया. 

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

जयपुर से दिल्ली जाने के लिए 3 टोल पर कुल 550 रुपए देने होंगे.

तस्वीर: नितिन गडकरी के ट्वीटर से. 

Arrow

एक्सप्रेस वे पर केवल एक ही जगह एग्जिट पॉइंट पर फास्टैग से टोल कटेगा.

तस्वीरः संदीप मीणा

Arrow

जयपुर से दौसा के भंडारेज तक पहुंचने के लिए राजाधोक टोल पर 75 रुपए देने पड़ेंगे.

तस्वीरः संदीप मीणा

Arrow

एक्सप्रेस वे पर भंडारेज से हिलालपुर के लिए 395 रुपए टोल देने होगा.

तस्वीरः एनएचएआई

Arrow

हिलालपुर से दिल्ली के लिए जाने पर गुरुग्राम टोल पर 80 रुपए देने होंगे.

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

पहले के मुकाबले भारी वाहनों के लोड के चलते टोल के लिए इंतजार नहीं करना होगा.

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

जयपुर से दौसा के भंडारेज तक पहुंचने के लिए राजाधोक टोल होकर गुजरना होगा.

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

Visit: www.rajasthantak.com/

For more stories