ये है इंटरनेट से जुड़ने वाली राजस्थान की पहली ग्राम पंचायत, जानें

तस्वीर: nayla_historical_village के इंस्टा से

Arrow

राजस्थान की राजधानी जयपुर से 20 किमी. दूर एक गांव स्थित है जिसका नाम है- नायला.

तस्वीर: nayla_historical_village के इंस्टा से

Arrow

नायला ग्राम पंचायत साल 2000 में इंटरनेट से जुड़ने वाली पहली ग्राम पंचायत थी.

तस्वीर: nayla_historical_village के इंस्टा से

Arrow

नायला गांव को ठाकुर फतेह सिंह ने बसाया था जिनके नाम पर एक हवेली भी बनी हुई है.

तस्वीर: nayla_historical_village के इंस्टा से

Arrow

गांव के चारों और एक मजबूत परकोटा बना हुआ है और आने-जाने के लिए दो बड़े दरवाजे है.

तस्वीर: nayla_historical_village के इंस्टा से

Arrow

यहां एक बेहद खूबसूरत किला बना हुआ है जिसे नायला फोर्ट के नाम से जाना जाता है.

तस्वीर: @Scion_of_Shekha के ट्विटर से

Arrow

यह गांव उस समय में चर्चा में आया जब साल 2000 में अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन फोर्ट देखने आए.

तसवीर: क्लिंटन फाउंडेशन के इंस्टा से

Arrow

नायला फोर्ट वर्तमान में एक प्राइवेट रिसॉर्ट के रूप में है जिसपर ओबरॉय ग्रुप का स्वामित्व है.

तस्वीर: nayla_historical_village के इंस्टा से

Arrow

आज भी लोग इस गांव की खूबसूरती को निहारने दूर-दूर से खिंचे चले आते हैं.

तस्वीर: nayla_historical_village के इंस्टा से

Arrow

ताजमहल जैसी ही है राजस्थान के इस महल की कहानी, पहली नजर में दिल दे बैठा था राजा

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें