इस दीवाली पटाखे फोड़ने को लेकर क्या है राजस्थान सरकार का आदेश?

Arrow

इस बार पटाखे फोड़ सकेंगे या नहीं? दीवाली आते ही ये सवाल खड़ा हो जाता है.

तस्वीरः गूगल AI 

Arrow

सुप्रीम कोर्ट ने अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग नियम लागू किया है.

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

प्रदूषण को देखते हुए ही पटाखों पर राज्य सरकार को बैन का फैसला लेना है.  

तस्वीरः गूगल AI 

Arrow

जिन राज्यों में पटाखे पूरी तरह बैन है, वहां पटाखे नहीं जलाए जा सकते हैं. 

तस्वीर: टीना डाबी के इंस्टा से

Arrow

मगर जहां ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति है तो वहीं सिर्फ ग्रीन पटाखे ही जला सकते है. 

तस्वीरः गूगल AI 

Arrow

सुप्रीम कोर्ट ने दीवाली पर पटाखें जलाने पर कोई निर्धारित आदेश नहीं जारी किया. 

फोटो: सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट से

Arrow

राजस्थान सरकार को सख्त आदेश दिया है कि राज्य पराली जलाना तुरंत बंद किया जाए.

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

हालांकि अभी पटाखे संबंधित कोई गाइ़डलाइन राज्य सरकार ने जारी नहीं की है.  

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

इस दीवाली सोना-चांदी की कर रहे हैं खरीद तो पहले जान ले बाजार का भाव

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें