सुदर्शनगढ़ किले का हो रहा था निर्माण, फिर अचानक नाहरगढ़ नाम कैसे पड़ा?

Arrow

नाहरगढ़ फोर्ट का निर्माण जयपुर शहर की सुरक्षा के लिए हुआ था. 

तस्वीरः नाहरगढ़ फोर्ट के इंस्टा से

Arrow

यह किला अपनी ख़ूबसूरती के कारण देश-दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करता है.

तस्वीरः नाहरगढ़ फोर्ट के इंस्टा से

Arrow

कहा जाता है कि किले के निर्माण के दौरान अजीब घटनाएं सामने आ रहीं थी.

तस्वीरः नाहरगढ़ फोर्ट के इंस्टा से

Arrow

हर दूसरे दिन मजदूरों को अपना काम बिगड़ा हुआ मिलता था.

तस्वीरः नाहरगढ़ फोर्ट के इंस्टा से

Arrow

जानकारी सामने आई कि य़ह जगह राठौर राजा नाहर सिंह भोमिया की थी.

तस्वीरः नाहरगढ़ फोर्ट के इंस्टा से

Arrow

लोगों का मानना था कि राजा की आत्मा की वजह से निर्माण में दिक्कतें आईं.

तस्वीरः नाहरगढ़ फोर्ट के इंस्टा से

Arrow

जिसके बाद सवाई राजा मान सिंह ने पुराना घाट पर उनके लिए छोटा सा महल बनवाया.

तस्वीरः नाहरगढ़ फोर्ट के इंस्टा से

Arrow

माना जाता है कि ऐसा नाहर सिंह की आत्मा को जगह देने के लिए किया गया.

तस्वीरः नाहरगढ़ फोर्ट के इंस्टा से

Arrow

जिसके बाद महल के निर्माण में कभी भी गड़बड़ी नहीं आई.

तस्वीरः नाहरगढ़ फोर्ट के इंस्टा से

Arrow

इस किले का पहले नाम सुदर्शनगढ़ था. 

तस्वीरः नाहरगढ़ फोर्ट के इंस्टा से

Arrow

लेकिन राजा नाहर सिंह की आत्मा के किस्से के चलते नाहरगढ़ नाम कर दिया गया.

तस्वीर: टीना डाबी के इंस्टा से

Arrow

आमेर फोर्ट की इस खास बात को जानकर चौंक जाएंगे आप!

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें