मानसून में बना रहे हैं घूमने का प्लान तो कोटा भी हो सकता है बेहतर ऑप्शन, जानें 

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म की वेब से

Arrow

मानसून के सीजन में प्रदेश के कई हिस्सों में पर्यटन के अलग-अलग नजारे देख सकते हैं. 

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म की वेब से

Arrow

इसी में एक नाम है कि राज्य के तीसरे सबसे बड़ा शहर कोटा का.

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म की वेब से

Arrow

जो अपनी खूबसूरती के चलते प्रदेश के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. 

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म की वेब से

Arrow

चंबल नदी के तट पर स्थित इस शहर को प्रसिद्ध कोटा स्टोन के लिए जाना जाता है.

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म की वेब से

Arrow

प्रमुख पर्यटक आकर्षण 'गढ़ पैलेस' है. जिसे सिटी पैलेस के नाम से भी जानते है. 

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म की वेब से

Arrow

वहीं किशोर सागर झील के मध्य में जगमंदिर भी सुंदरता का एक स्मारक है.

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म की वेब से

Arrow

चम्बल नदी पर बना कोटा बैराज राज्य के सबसे महत्वपूर्ण जलाशयों में से एक है.

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म की वेब से

Arrow

चंबल नदी के तट पर स्थित यह जगह खूबसूरत पिकनिक स्थलों में से एक है.

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म की वेब से

Arrow

किशोर सागर झील के किनारे बेहत आकर्षक सेवन वंडर्स पार्क भी है. 

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म की वेब से

Arrow

कोटा शहर में अलनिया बांध भी दर्शनीय आकर्षणों में से एक है।

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म की वेब से

Arrow

मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व भी घूमने के लिए एक अच्छा विकल्प है. 

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म की वेब से

Arrow

लेडी इंस्पेक्टर आरती सिंह तंवर की रील वायरल, अक्सर रहती हैं चर्चा में, जानें

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें