फीमेल लेपर्ड ने अपने बच्चों को दी पहाड़ पर चढ़ने की ट्रेनिंग, कैमरे में कैद हुआ नजारा

तस्वीर: राजस्थान तक के लिए आदिल सेफ

Arrow

कोटा के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट आदिल सेफ ने कैमरे में अद्भुत नजारा कैद किया.

तस्वीर: राजस्थान तक के लिए आदिल सेफ

Arrow

एक फीमेल लेपर्ड जान जोखिम में डालकर अपने नन्हें शावकों को पहाड़ चढ़ने की ट्रेनिंग देती नजर आई.

तस्वीर: राजस्थान तक के लिए आदिल सेफ

Arrow

सबसे पहले मादा तेंदुआ अपने बच्चों को गुफा से लेकर निकलती है और फिर पहाड़ चढ़ने का रास्ता दिखाती है.

तस्वीर: राजस्थान तक के लिए आदिल सेफ

Arrow

मादा तेंदुआ पहाड़ पर चढ़ जाती है लेकिन उसके बच्चे नीचे ही रह जाते हैं.

तस्वीर: राजस्थान तक के लिए आदिल सेफ

Arrow

बच्चे खड़ी ढलान में चढ़ने से डर जाते हैं और बार-बार अपनी मां को ऊपर की तरफ देखते हैं.

तस्वीर: राजस्थान तक के लिए आदिल सेफ

Arrow

फिर एक बच्चा उस खड़ी चढाई पर चढ़ने में सफल रहता है और मां के पास जाकर बैठ जाता है.

तस्वीर: राजस्थान तक के लिए आदिल सेफ

Arrow

आखिर में दूसरा बच्चा भी ऊपर चढ़ जाता है और पूरा परिवार शिकार की तलाश में निकल जाता है.

तस्वीर: राजस्थान तक के लिए आदिल सेफ

Arrow

फीमेल लेपर्ड चाहती तो बच्चों को मुंह में पकड़ ऊपर चढ़ा सकती थी पर उसने ऐसा न करके उन्हें चढ़ना सिखाया.

तस्वीर: राजस्थान तक के लिए आदिल सेफ

Arrow

बच्चों के साथ पेड़ पर मस्ती करते हुए कैमरे में कैद हुई फीमेल लेपर्ड, देखें

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें