महंगाई राहत शिविर में 48 साल के शख्स ने की दुल्हन की डिमांड, बताई ये वजह

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

गहलोत सरकार के मंहगाई राहत शिविर में अजीब मामले सामने आ रहे हैं. 

तस्वीरः अशोक शर्मा

Arrow

ऐसा ही एक मामला है जोधपुर जिले के पीपाड़ उपखंड के बाड़ा कला गांव का.

तस्वीरः अशोक शर्मा

Arrow

जहां 48 वर्षीय घनश्याम दमामी ने शिविर में शादी के लिए आवेदन दे दिया.

तस्वीरः अशोक शर्मा

Arrow

तहसीलदार कैलाश चंद्र मीणा ने बताया कि हमें सभी आवदेन लेने के निर्देश है. 

तस्वीरः अशोक शर्मा

Arrow

दमामी ने आवेदन में उम्र का हवाला देते हुए लिखा कि उम्र गुजर रही है. 

तस्वीरः अशोक शर्मा

Arrow

अब खाना बनाने कपड़े धोने और दूसरे कामों के लिए परेशानी हो रही है. 

तस्वीरः अशोक शर्मा

Arrow

गौरलतब है कि इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए है. 

तस्वीरः अशोक शर्मा

Arrow

दौसा के रहने वाले कल्लू महावर ने 3 जून को शिविर में पत्नी की मांग कर दी.

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

उसने गोरी-पतली बीवी की मांग की थी, जिसका पत्र जमकर वायरल हुआ.

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

झालावाड़ के छोटू लाल गुर्जर ने भी 7 जून को शिविर में ऐसा ही आवेदन दिया था. 

फोटो: जया किशोरी इंस्टा

Arrow

हेलीकॉप्टर में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे: शादियों में उड़नखटोले का बढ़ा क्रेज, देखें

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें