राजस्थान के इस महल में नहीं है कोई सीढ़ी, बिना नींव के खड़ी है यह आलीशान इमारत

राजस्थान का इतिहास, संस्कृति और धरोहर पर्यटकों को अपनी ओर खींच लेता है.

Credit: Rajasthan tak

यहां के दुर्ग, किले और स्मारक राजस्थान टूरिज्म में जान डाल देते हैं.

Credit: Rajasthan tak

ऐसा ही एक महल राजधानी जयपुर में है, जो अपने आप में बेहद खास है.

Credit: Rajasthan tak

अपनी सुंदरता और खासियत के चलते जयपुर की पहचान हवा महल की विश्वभर में प्रसिद्ध है.

Credit: Rajasthan tak

ये महल हवा में नहीं बल्कि जमीन पर है और वो भी बिना नींव के.

Credit: Rajasthan tak

दरअसल, इस महल में 953 खिड़कियां हैं,लेकिन यहां एक भी सीढ़ी नहीं है.

Credit: Rajasthan tak

इन्हीं खिड़कियों से हवा तेजी से महल में प्रवेश करती है. वहीं, पांच फ्लोर वाले इस महल का आगे से नहीं, बल्कि पीछे से है.

Credit: Rajasthan tak

हवा महल में बिना फिसले आसानी से पांचवें फ्लोर तक पहुंच सकते हैं.

Credit: Rajasthan tak

महल के फ्रंट पर मोर मुकुट सी डिजाइन है. इसी डिजाइन में 953 खिड़कियां हैं.

Credit: Rajasthan tak

बता दें कि इसे वर्ष 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था.

Credit: Rajasthan tak