धनतेरस पर है खरीदारी का प्लान तो जान लें कौनसी चीजें रहेंगी शुभ!

तस्वीर: हार्दिक छाबड़ा

Arrow

धनतेरस सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि का त्यौहार है जो कार्तिक मास की त्रयोदशी को मनाया जाता है.

तस्वीर: AI से

Arrow

इस बार धनतेरस का त्योहार शुक्रवार को (10 नवंबर) मनाया जाएगा.

तस्वीर: AI से

Arrow

इस दिन आयुर्वेद के पिता भगवान धनवंतरी, कुबरे देव और मां लक्ष्मी की पूजा होती है.

तस्वीर: AI से

Arrow

इस बार धनतेरस 10 नवंबर दोपहर 12.35 बजे से 11 नवंबर दोपहर 1.57 बजे तक रहेगी.

तस्वीर: हार्दिक छाबड़ा

Arrow

धनतेरस को खरीदारी का शुभ समय शाम 4.16 बजे से 5.26 बजे तक रहेगा.

तस्वीर: हार्दिक छाबड़ा

Arrow

मान्यता है कि धनतेरस पर सोना, चांदी और बर्तन खरीदना बहुत ही शुभ होता है.

तस्वीर: हार्दिक छाबड़ा

Arrow

इसके अलावा इस दिन वाहन और कुबेर यंत्र खरीदना भी शुभ माना जाता है.

तस्वीर: हार्दिक छाबड़ा

Arrow

जब दुनिया की सबसे खूबसूरत महारानी को महज 12 साल की उम्र में हो गया था प्यार

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें