घर की इस दिशा में लगी हुई है घड़ी तो संभल जाइए, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल! 

ज्योतिष से लेकर वास्तु का घर-परिवार पर काफी असर होता है.

Credit: AI

इसी के चलते घर बनाने से लेकर उसमें रखे जाने वाले हर सामान में वास्तु का काफी ख्याल रखा जाता है.

Credit: AI

इन्हीं सबमें बेहद खास है घड़ी, जो ना सिर्फ वक्त बताती है. बल्कि उस पर आपका समय भी निर्भर करता है.  

Credit: AI

अक्सर लोग घड़ी खरीदते समय सही रंग-आकार का चयन नहीं करते हैं.

Credit: AI

लेकिन कई बार बिना उसे साफ किए और बिना सोचे-समझे कही भी घड़ी दीवार पर लटका देते हैं.

Credit: AI

वास्तु में इसे ठीक नहीं माना जाता है. साथ ही बेडरूम में भी घड़ी लगाने से बचना चाहिए.

Credit: AI

गोल आकार में सफेद, आसमानी, हरा और क्रीम कलर की घड़ी को उत्तर, पूर्व की दीवार पर लगाएं.

Credit: AI

इसके समय को पीछे न होने दें और हो सके तो कुछ मिनट आगे रखें. इसे मुख्य द्वार पर बिल्कुल न लगाएं.

Credit: AI

घड़ी बंद होने पर तुरंत बैटरी बदकर चालू करें और उसे साफ रखें. उसके शीशे के फूट जाने पर तुरंत बदल दें.

Credit: AI

ये जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. राजस्थान तक इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Credit: AI