अजमेर: एक परिवार में 185 लोग, खुद के बल पर जीती सरपंची

फोटो: चंद्रशेखर शर्मा

Arrow

आजकल समाज में संयुक्त परिवार का चलन खत्म हो गया है.

फोटो: चंद्रशेखर शर्मा

Arrow

लेकिन अजमेर में अभी भी एक ऐसा परिवार है जहां सैकड़ों लोग एक साथ रहते हैं.

फोटो: चंद्रशेखर शर्मा

Arrow

अजमेर जिले के रामसर में माली परिवार आज भी संयुक्त रूप से रहता है. 

फोटो: चंद्रशेखर शर्मा

Arrow

इस परिवार में कुल 185 सदस्य हैं, जो एक साथ रहते हैं. 

फोटो: चंद्रशेखर शर्मा

Arrow

इस परिवार में आज भी 13 चूल्हों पर 185 लोगों के लिए खाना बनाया जाता है.

फोटो: चंद्रशेखर शर्मा

Arrow

2016 में परिवार की बहू ने सरपंच का चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की. 

फोटो: चंद्रशेखर शर्मा

Arrow

परिवार के बुजुर्ग विरदी चंद ने बताया कि उनके पिता ने एकजुट रखने की सलाह दी थी.

फोटो: चंद्रशेखर शर्मा

Arrow

परिवार के पास करीब 500 बीघा जमीन है. जिस पर खेती की जाती है.

फोटो: चंद्रशेखर शर्मा

Arrow

महिलाएं सुबह 4:00 बजे से खाना बनाने का काम शुरू कर देती हैं. 

फोटो: चंद्रशेखर शर्मा

Arrow

दो चूल्हों पर 25 किलो सब्जी एक समय पर बनाई जाती है. 

फोटो: चंद्रशेखर शर्मा

Arrow

साथ ही 25 किलो आटे की रोटियां 11 चूल्हों पर बनाई जाती हैं.

फोटो: चंद्रशेखर शर्मा

Arrow

Ajmer: फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे विक्की-सारा, देसी अंदाज में खुद रोटी बनाई, गोद में बच्चे को भी खिलाया

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें