Jaipur: मंत्री जाहिदा खान के पोस्टर पर कुछ ऐसा दिखा कि कांग्रेस नेताओं की नींद उड़ गई!
Posters at Cong HQ against min Zahida Khan
ADVERTISEMENT
Posters at Cong HQ against min Zahida Khan
Zahida Khan’s poster went viral: जयपुर में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय के ऑफिस के बाहर लगे इन पोस्टर्स को देख क्या नेता क्या कार्यकर्ता, हर किसी की आंखें चौंधियां गईं. कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे इन विवादित पोस्टरों पर लिखा था कि मैंने ट्रांसफर के नाम पर मंत्री ज़ाहिदा खान को 3 लाख रुपए दिये थे, प्रभारी रंधावा जी, मुख्यमंत्री जी मेरे पैसे वापस दिलवा दो. पोस्टर में ये भी लिखा था कि कामां की विधायक और और ‘राजस्थान सरकार में में मंत्री जाहिदा खान सबसे ज्यादा भ्रष्ट मंत्री हैं. निवेदक – एक दुखी शिक्षक.
दूसरे पोस्टर में लिखा था निवेदक एक गरीब किसान का बेटा. पिछले साल जयपुर में शिक्षकों के एक कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत और तत्कलीन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे, तब सीएम ने खुद ही शिक्षकों से पूछा था कि ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर आपसे कोई पैसे तो नहीं मांगता, इस सवाल पर शिक्षकों ने जो कहा वो सुनकर सीएम हैरान रह गए और डोटासरा जी तो बगलें झांकने पर मजबूर हो गए. इन पोस्टरों को लेकर अब ऐसी चर्चा हो रही है कि हो सकता है कि किसी ने जानबूझकर सरकार की इमेज को डेंट करने के मकसद से ऐसे पोस्टर चस्पा करवाए हों, अब पोस्टर लगवाने वाला कौन है, इसे लेकर भी कयासों का बाजार गर्म है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Posters at Cong HQ against min Zahida Khan
ADVERTISEMENT