प्रतापगढ़ के धरियावद वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में टूटे-फूटे नजर आए!
The arrested accused of Pratapgarh were seen broken in the custody of the police!
ADVERTISEMENT
The arrested accused of Pratapgarh were seen broken in the custody of the police!
व्हील चेयर पर बैठा ये शख्स और दूसरे के सहारे से चलता हुआ ये दूसरा चोटिल शख्स…नहीं नहीं इनके लिए मानवता दिखाने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि ये तो मानवता को शर्मसार करने वाले लोग हैं। ये वो आदमी है जिन्होंने प्रतापगढ़ में आदिवासी महिला को सरेआम निर्वस्त्र कर डाला। महिला रोती रही बिलखती रही लेकिन ये गुस्से के आक्रोश में इतने भरे थे कि न इन लोगों को उस महिला के आंसू दिखे, नहीं ही ये दिखा कैसे ये उस महिला की आबरू को सरेआम बदनाम कर रहे हैं। शर्म की बात तो ये है कि ऐसे करने वाले लोगों में महिला का खुद का पति भी शामिल है। वो पति जो एक पिता के बाद एक महिला के सम्मान की, उसकी इज्जत की रक्षा करता है। खैर, इस कुकुर्म के लिए उन दोषियों को कितनी भी बातें कहीं जाए, वो शायद कम ही रहे। अब बात इन चोटिल आरोपियों की कर लेते हैं। हॉस्पिटल में इन आरोपियों को इलाज के लिए ले जाते हुए बनाया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जिसने भी देखा वो गुस्से से भर गया। ये पहला ट्वीट देखिए जिसमें हक की लड़ाई जीत संभव नाम के यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इनको फांसी हो यही इनकी सजा है ताकि और कोई ऐसा घिनौना काम करने से पहले 100 बार सोचे। तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि ऐसे अपराधियों के हाथ और पैर तोड़ने वाला काम बहुत बढ़िया है। इस यूजर के अलावा कई लोग भी कह रहे हैं कि पुलिस ने आरोपियों के साथ मारपीट की है लेकिन जब एडीजी क्राइम दिनेश एमएन से हमारे सहयोगी से पूछा कि आखिर ये आरोपी चोटिल हो गए तो उन्होंने बताया कि महिला का वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान गड्ढे में गिरने के चलते आरोपी चोटिल हो गए। कहते हैं न बुरे काम का नतीजा बुरा ही होता, आरोपियों की हैवानियत की पूरे देश में निंदा की जा रही है। आपका इसे लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में हमें लिखकर बता सकते हैं।
The arrested accused of Pratapgarh were seen broken in the custody of the police!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT