Rajasthan Rain: सब कुछ बहा ले जाने पर आमादा हुई इस बार की बारिश…
Rajasthan Rain: This time’s rain is determined to wash away everything…
ADVERTISEMENT
Rajasthan Rain: This time’s rain is determined to wash away everything…
राजस्थान के कई जिलों में सावन की ये बारिश आफत का कहर ढा रही है। निचली बस्तियां जलमग्न है, अस्पतालों तक में पानी भर गया है। कहीं पानी में भैंस बह गई तो कहीं गाड़ियों ने जलसमाधि ले ली। भर गर्मी में लोगों को इंतजार था बारिश का, लेकिन लोगों ने सोचा नहीं था आसमान से आफत बरसने लगेगी। कुछ जगह तो बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान पूरे प्रदेश में ही भारी बारिश दर्ज की गई है। अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, करौली, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, पाली, जालौर, नागौर और जोधपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. जबकि जयपुर, झुंझुनू, टोंक, चूरू और सीकर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है। इन स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर एक या दो तेज वर्षा के दौर रहने की संभावना है।मौसम विभाग की मानें तो मानसून ट्रफ लाईन जैसलमेर, अजमेर से होकर उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है. इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ वायुमंडल के ऊपरी स्तरों में पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। आपका क्षेत्र में बारिश के कैसे हालात हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।
Rajasthan Rain: This time’s rain is determined to wash away everything…
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT