राजस्थान चुनाव के लिए राहुल गांधी ने तैयार की फौज, कांग्रेस CWC में राजस्थान से कौन- कौन शामिल ?
Rahul Gandhi has prepared an army for Rajasthan elections, who are included in Congress CWC from Rajasthan?
ADVERTISEMENT
Rahul Gandhi has prepared an army for Rajasthan elections, who are included in Congress CWC from Rajasthan?
मानेसर एपिसोड के 3 साल से ज्यादा समय गुजरने के बाद अब सचिन पायलट को संगठन में कोई पद दिया गया है। पायलट को मिली इस जिम्मेदारी के बाद अब उन्हें लेकर चल रहे कयासों पर भी विराम लग गया है। इससे पहले चर्चा थी कि उन्हें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष या फिर राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा सकता है। अब पायलट को कांग्रेस की सर्वोच्च कमेटी में लेकर आलाकमान ने उन्हें अहमियत देने का भी मैसेज दे दिया है। विधानसभा चुनावों से ठीक पहले पायलट को दी गई इस जिम्मेदारी के कई मायने हैं। रविवार को एक बार फिर से सीएम गहलोत ने पायलट का नाम लिए बिना मानेसर एपिसोड को लेकर निशाना साधा था। अब शायद गहलोत की नजर में सचिन पायलट विश्वासपात्र न हो लेकिन कांग्रेस की सर्वोच्च कमेटी में पायलट को जगह मिलने से ये साफ है कि आलाकमान अभी भी पायलट पर भरोसा करता है। पहले कहा जा रहा था कि सचिन पायलट को किसी दूसरे राज्य का प्रभारी भी बनाया जा सकता है लेकिन पायलट राजस्थान से दूर नहीं जाना चाहते थे। कांग्रेस आलाकमान ने भी इस बात का ध्यान रखते हुए उन्हें किसी राज्य का प्रभारी नहीं बनाया। आपको बता दें कि रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी सीडब्ल्यूसी की घोषणा की है। 39 सदस्यों की इस कमेटी में राजस्थान से सचिन पायलट सहित 5 लोगों को जगह दी गई है। कमेटी में 39 सदस्य, 18 स्थायी सदस्य, 14 इंचार्ज और 9 स्पेशल इनवाइटी शामिल हैं।राजस्थान से CWC मेंबर बनने वाले नेताओं में सचिन पायलट और महेंद्रजीत सिंह मालवीय के साथ भंवर जितेंद्र सिंह, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी, वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश शामिल हैं। मोहन प्रकाश को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया है। जबकि हरीश चौधरी को पंजाब प्रभारी के तौर पर शामिल किया है। राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी सीडब्ल्यूसी में है। गौरतलब है कि सीडब्ल्यूसी में सीएम गहलोत को जगह नहीं दी गई है। हालांकि लिस्ट में कांग्रेस राज वाले किसी भी सीएम को सीडब्ल्यूसी में नहीं लिया गया है। सीडब्ल्यूसी के मेंबर रहे रघुवीर मीणा को इस बार जगह नहीं मिली है। रघुवीर मीणा की जगह आदिवासी बेल्ट से जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीय को सीडब्ल्यूसी में लिया गया है। मालवीय को आदिवासी बेल्ट में जनाधार वाला नेता माना जाता है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी सीडब्ल्यूसी कांग्रेस की सर्वोच्च कमेटी होती है। सीडब्ल्यूसी कांग्रेस अध्यक्ष को भी हटाने का अधिकार रखती है। आपका सचिन पायलट को मिली इस जिम्मेदारी को लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में हमें लिखकर बता सकते हैं।
Rahul Gandhi has prepared an army for Rajasthan elections, who are included in Congress CWC from Rajasthan?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT