Jaipur: चुनाव से पहले ओवैसी को क्यों आई गुर्जरों की याद, कोई बड़ा खेल करेंगे क्या ?
Jaipur: Why did Owaisi remember Gurjars before elections, will he play any big game?
ADVERTISEMENT
Jaipur: Why did Owaisi remember Gurjars before elections, will he play any big game?
एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों की मुश्किलें बढ़ाने के लिए अपनी टीम बना चुके हैं। ओवैसी राजस्थान में अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारेंगे। जयपुर की हवामहल सीट के लिए तो ओवैसी ने जमील खान के नाम पर ऐलान भी कर दिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने जयपुर के रामलीला मैदान में मुसलमानों की एक बड़ी रैली की, इसी रैली में ओवैसी ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर ताबड़तोड़ हमले किए। ओवैसी मुसलमानों को सबक भी दे गए कि अपने हक की लड़ाई कैसे लड़ी जाती है, ये सीखना है तो राजस्थान के गुर्जरों से सीखना होगा। ओवैसी ने कहा कि राजस्थान में मुसलमानों और गुर्जरों की आबादी लगभग नौ-नौ फीसदी है, लेकिन गुर्जरों को पता है कि उन्हें अपना हक कैसे लेना है, ये बात मुसलमानों को गुर्जरों से सीखने की जरूरत है। ओवैसी कहते हैं सेक्युलरिज़्म के नाम पर अब तक सियासी पार्टियों ने सिर्फ मुसलमानों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है, सबने मुसलमानों के साथ धोखा किया है, लेकिन अब ओवैसी के रहते मुसलमानों का कोई फायदा नहीं उठा पाएगा।
Jaipur: Why did Owaisi remember Gurjars before elections, will he play any big game?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT