Dausa में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में बड़ा हंगामा, यात्रा रोकने क्यों पहुंच गए भाजपाई?

ADVERTISEMENT

Big uproar in BJP’s Parivartan Yatra in Dausa, why did BJP come to stop the yatra?

social share
google news

दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा को परिवर्तन यात्रा में शामिल नहीं करने पर आज जैसे ही यह परिवर्तन संकल्प यात्रा सिकराय विधानसभा क्षेत्र के सिकंदरा में पहुंची तो रामकिशोर मीणा के समर्थकों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने रामकिशोर मीणा के समर्थन में नारे लगाए और जमकर हंगामा किया। कार्यक्रम में हुए अचानक हंगामे के बाद भाजपा नेता भी पशोपेश में आ गए और मन ही मन अपनी गलती को स्वीकारते हुए कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा के भतीजे गिर्राज मीणा को मंच पर बुलाया गया लेकिन वे मंच पर ही भावुक हो गए। इस दौरान भाजपा नेता मंच पर ही पूर्व मंत्री के भतीजे की मान- मनुहार करते हुए नजर आए। आपको बता दे की भारतीय जनता पार्टी के एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर मीणा पूर्व में सिकराय विधानसभा सीट से विधायक थे और वे सिकराय से चार बार विधायक बने थे और सरकार में मंत्री भी बने थे लेकिन सिकराय सीट एससी के लिए रिजर्व होने के बाद से ही उन्हें सिकराय से चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिल सका जिसके बाद में संगठन का काम कर रहे हैं लेकिन परिवर्तन यात्रा में उन्हें बड़े नेताओं की तर्ज पर आमंत्रित नहीं किया तो उनके समर्थकों में गुस्सा व्याप्त हो गया।

Big uproar in BJP’s Parivartan Yatra in Dausa, why did BJP come to stop the yatra?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT