राहुल गांधी का ये वादा रह जाएगा अधूरा? क्या गहलोत 2 अगस्त को लाएंगे एक और बिल?

ADVERTISEMENT

Ashok Gehlot will fulfill this promise of Rahul Gandhi, will bring another bill on August 2!

social share
google news

Ashok Gehlot will fulfill Rahul Gandhi’s promise : राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly elction 2023) से ठीक पहले राहुल गांधी (rahul gandhi) ने एक वादा किया था. साथ में ऐलान भी कि अगर हमारी सरकार बनी तो 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा. राहुल के इस वादे से ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था कि 2018 में वसुंधरा सरकार को हटाकर कांग्रेस (Congress party) वापसी करने को किस तरह बेताब थी.

मध्य प्रदेश से ऐलान कर राहुल गांधी ने पूरे देश में मैसेज दिया कि जहां भी कांग्रेस की सरकार बनेगी वहां किसानों का कर्जा माफ होगा. राहुल राजस्थान आए और यहां भी वही वादा किया, पीएम मोदी को चुनौती दी कि अगर पीएम में दम है तो वो पूरे देश के किसानों का कर्जा माफ करें.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

इस वादे की हकीकत

अब हम आपको राहुल गांधी के इस वादे की हकीकत बताते हैं. पिछले चाल सालों में राजस्थान के करीब 60 लाख किसानों में से एक का भी कर्ज माफ नहीं हुआ. वादा था दस दिन में सारे किसानों की कर्जमाफी का, लेकिन हुआ एक भी नहीं. अब बड़ी खबर है कि गहलोत सरकार चुनाव से पहले राहुल के इस वादे को पूरा करने की तैयारी में है.

2 अगस्त से विधानसभा का मॉनसून सत्र फिर से शुरू हो रहा है. इसी दौरान सरकार किसानों के लिए ऋण राहत आयोग यानि डेब्ट रिलीफ कमिशन के गठन का बिल लाने जा रही है. जाहिर है राहुल गांधी ने किसानों से एक बहुत बड़ा वादा कर दिया था. अब राजस्थान में फिर से चुनाव है.  चुनाव से ठीक पहले इस वादे पर सवाल भी उठ सकते हैं, यही कारण है कि गहलोत सरकार इसके लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: 

ADVERTISEMENT

Rajasthan: अगर आज हुए लोकसभा चुनाव तो BJP हार जाएगी ये 4 सीटें! हैरान कर देंगे सर्वे के नतीजे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT