लाल डायरी पर अमित शाह का गहलोत पर तंज, ‘आखिर किस बात का है डर’?
Amit Shah’s taunt on Gehlot on Lal Diary, ‘After all what is the fear’?
ADVERTISEMENT
Amit Shah’s taunt on Gehlot on Lal Diary, ‘After all what is the fear’?
लाल डायरी सीएम गहलोत का पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही। पहले गुढ़ा ने सीएम गहलोत को लाल डायरी के मुद्दे पर खूब घेरा। उसके बाद विपक्ष ने इसे लेकर जोरदार हंगामा किया। पीएम मोदी जब राजस्थान आए तो उन्होंने भी लाल डायरी का किस्सा छेड़ा। और अब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी लाल डायरी का जिक्र कर सीएम गहलोत की दुखती रग पर हाथ रख दिया है। लाल डायरी पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि डायरी का रंग लाल हो तो आप उसे बिल्कुल मत रखिए, नहीं तो गहलोत नाराज हो जाएंगे। लाल डायरी को लेकर अमित शाह ने क्या कुछ कहा, आप खुद सुनिए।
आपको बता दें कि अमित शाह गंगापुर सिटी में सहकार किसान सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे। जहां लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला सहित राजस्थान के कई बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहे। राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अब काफी कम समय रह गया है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतरकर जोर आजमाइश कर रही हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में बीजेपी कमजोर साबित हुई थी, ऐसे में इस बार पार्टी का ध्यान इन्हीं कमजोर सीटों पर हैं। पूर्वी राजस्थान में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के लिए पार्टी के कई केन्द्रीय नेताओं के दौरे पूर्वी राजस्थान में करवाए जा चुके हैं। अब बीजेपी अपनी रणनीति में कितना सफल हो पाती है, ये तो चुनावी परिणाम बता ही देंगे। आपका लाल डायरी और अमित शाह के दौरे को लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में हमें लिखकर बता सकते हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Amit Shah’s taunt on Gehlot on Lal Diary, ‘After all what is the fear’?
ADVERTISEMENT