नागौर: खाने के पैसे मांगे तो बदमाशों ने तानी पिस्तौल, कहा- नाम नहीं सुना हमारा? डॉन कहते हैं लोग हमें

ADVERTISEMENT

नागौर: खाने के पैसे मांगे तो बदमाशों ने तानी पिस्तौल, कहा- नाम नहीं सुना हमारा? डॉन कहते हैं लोग हमें
नागौर: खाने के पैसे मांगे तो बदमाशों ने तानी पिस्तौल, कहा- नाम नहीं सुना हमारा? डॉन कहते हैं लोग हमें
social share
google news

Nagaur: नागौर जिले में पुलिस की मुस्तेदी के चलते एक तरफ अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ युवाओं में बढ़ती नशे की लत पुलिस के लिए नई समस्या पैदा कर सकती है. ऐसा ही मामला मकराना के नए बाईपास स्थित मां आशापुरा होटल पर सामने आया है, जहां बीती रात खाना खाने आए युवकों से होटल मालिक ने जब हाथ में खाने का बिल थमाया तो उन्होंने पिस्तौल तान दी. इस घटना को लेकर अब होटल मालिक ने मकराना थाने में बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

दरअसल. पूरा मामला मकराना के नए बाईपास स्थित मां आशापुरा होटल है. जहां 6 से 7 लोग रात करीब 11:00 खाना खाने के लिए काले कलर की स्कोडा कार लेकर पहुंचे थे. सभी जने शराब के नशे में थे और गाड़ी से बाहर निकले. सभी ने खाना खाया. इस दौरान शिकायतकर्ता अपने भाई और स्टाफ के साथ काम कर रहे थे. जब खाना खाकर उठ गए और सभी बाहर निकले तब उनको बिल सौंपा तो उन लोगों का टोटल 900 रुपए का बिल हुआ. जब 900 रुपए मांगे तो उन्होंने पिस्तौल तान दी. फिर हिस्ट्रीशीटर अकबरिया समीर भाटी और उसके चार पांच दोस्तों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया.

उसमें शामिल अकबरिया और समीर भाटी ने पिस्तौल निकाल ली और नंद सिंह को जान से मारने की धमकी दी. अकबरिया ने तो पिस्तौल को लोड कर कहा कि कारतूस यहीं पर गाड़ दूंगा, हमारा नाम नहीं सुना. तुम्हारें इस एरिया के लोग हमें दोनों को डॉन कहते हैं. बदमाशों ने अपने कारनामे बताते हुए कहा कि हमने पहले मकराना में पानी की टंकी पर मर्डर किया, तुमको याद है अब तुम सब का भी काम तमाम हो सकता है. बदमाशों ने कहा पुलिस उनसे डरती है, वह पुलिस से नहीं डरते हैं. पुलिस उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती. 4 साल पहले वह जेल में रहे हैं और और रह जाएंगे. इस पर परिवादी नंद सिंह ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनसे और ग्राहकों के साथ मारपीट की.

ADVERTISEMENT

जिसका पूरा सी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया. नंद सिंह ने मौका देखकर साइड में जाकर पुलिस को फोन किया. तब तक बदमाश मौके से भाग गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी करवाई. बदमाश नहीं पकड़ में आए पुलिस ने टीम गठित कर उनकी तलाश में संभावित स्थानों पर छापेमारी की.

मकराना थाना अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 386 में मामला दर्ज कर उनकी तलाश में टीमें भेजी हैं. नंद सिंह चौहान ने अकबरिया समीर भाटी सहित सात लोगों के खिलाफ मकराना पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाए हैं.

ADVERTISEMENT

परिवादी नंद सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि आजकल में गिरफ्तारी नहीं होती है तो मकराना बंद किया जाए. वहीं विधायक मुरावतिया को घटना की जानकारी मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मामले में जानकारी के निर्देश दिए.

ADVERTISEMENT

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, SHO समेत 6 पुलिसकर्मी घायल, जानें पूरा मामला

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT