नागौर: हाथी पर सवार हुए आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल, छात्रसंघ चुनावों को लेकर किया ये ऐलान! जानें
Nagaur news: नागौर सांसद व आरएलपी पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल मेड़ता दौरे पर रहे. इस दौरान राजकीय पीजी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. मेड़ता पहुंचने पर युवाओं ने जोरदार स्वागत करते हुए सासंद व आरएलपी सुप्रीमो बेनीवाल को हाथी पर बैठकर जुलूस निकाला. इतना ही […]
ADVERTISEMENT
Nagaur news: नागौर सांसद व आरएलपी पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल मेड़ता दौरे पर रहे. इस दौरान राजकीय पीजी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. मेड़ता पहुंचने पर युवाओं ने जोरदार स्वागत करते हुए सासंद व आरएलपी सुप्रीमो बेनीवाल को हाथी पर बैठकर जुलूस निकाला. इतना ही नहीं मेड़ता शहर में हाथी पर बैठाकर शहर का भ्रमण करवाया. साथ ही शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए राजकीय पीजी कॉलेज तक हाथी से पहुंचाया गया. समर्थकों के इस अंदाज को देखकर सांसद बेनीवाल भी खुश नजर आए. इस दौरान छात्र नेता अरविंद जाजड़ा का भी मेड़ता शहर वासियों ने भव्य स्वागत किया.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन कर जनसभा को भी संबोधित किया. जिसमें बेनीवाल ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया एवं नियमों में बदलाव वक्त की मांग है. छात्र संघ चुनाव भी राजनीतिक चुनाव प्रक्रिया की तरह ही संपन्न कराया जाना चाहिए. यदि हनुमान बेनीवाल सत्ता के इर्द-गिर्द रहे तो छात्र संघ चुनाव में बदलाव निश्चित रूप से किया जाएगा.
वहीं इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के पास पहुंची. जिस पर हनुमान बेनीवाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मांगों को संसद में उठाने एवं पूरा कराया जाएगा. मेड़ता पीजी महाविद्यालय में आयोजित कार्यालय उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनसमूह देखकर आरएलपी सुप्रीमो ने मेड़ता की जनता का धन्यवाद दिया. वहीं मेड़ता छात्रसंघ अध्यक्ष आयुषी के हाथ मजबूत करने की बात भी कही. उद्घाटन समारोह में स्थानीय विधायक इंदिरा देवी बावरी, राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा. मेड़ता छात्रसंघ अध्यक्ष आयुषी सहित कई छात्र नेता उपस्थित रहे.
ADVERTISEMENT
इनपुट: केशाराम गढ़वार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT