Monsoon 2023: मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ फतेहपुर, करीब 200 दुकानों में लाखों रुपए का नुकसान

ADVERTISEMENT

Monsoon 2023: मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ फतेहपुर, करीब 200 दुकानों में लाखों रुपए का नुकसान
Monsoon 2023: मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ फतेहपुर, करीब 200 दुकानों में लाखों रुपए का नुकसान
social share
google news

Monsoon in Rajasthan: फतेहपुर कस्बे (Fatehpur Shekhawati) में बुधवार शाम को करीब दो घंटे जमकर मूसलाधार बारिश हुई. इससे कस्बे में पानी ही पानी हो गया. दिनभर बादल रहने के बाद शाम करीब साढ़े चार बजे बाद तेज बौछारों के साथ जमकर बारिश हुई.

फतेहपुर कस्बे में बारिश के चलते बस स्टैण्ड, पशु चिकित्सालय, चूणा चौक, पुराना सिनेमा हॉल, ठलवा आश्रम, सारनाथ मंदिर, आशाराम मंदिर, मंडावा पुलिया, नवलगढ पुलिया सहित सभी प्रमुख स्थान जलमगन हो गए. यहां पानी अधिक जमा हो जाने से जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया.

3 फीट से अधिक पानी भरा

कस्बे के रोडवेज बस स्टैण्ड और पशु चिकित्सालय के पास तो सड़क पर तीन फीट से अधिक पानी भर गया. बरसात से कस्बे रोडवेज बस स्टैण्ड, पुराना सिनेमा हॉल आदि स्थानों पर करीब 200 दुकानें जलमग्न हो गई. इससे दुकानदारों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया. बारिश से बावड़ी गेट और आशाराम मन्दिर की दुकानों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

ADVERTISEMENT

शाम को हुई 56 MM बारिश

वहीं स्थानीय लोगों को आने-जाने की भारी दिक्कत झेलनी पड़ी है. पुराने सिनेमा हॉल के पास सवारियों से भरी बस फंस गई, जिसके बाद ईओ के निर्देशन में नगर पालिका के जेसीबी चालक नदीम ने कड़ी मश्कत के बाद बाहर निकाला. आधार सुपर मॉल के पास पचांयत समिति की गाड़ी फंस गई. शाम को हुई तेज वर्षा से 56 MM बरसात दर्ज की गई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT