योजना भवन में मिला 2.31 करोड़ कैश, मंत्री शेखावत बोले- CM साहब जवाब दीजिए

ADVERTISEMENT

जयपुर: योजना भवन में मिला 2.31 करोड़ कैश, मंत्री शेखावत CM गहलोत से बोले- लीपापोती नहीं जवाब दीजिए
जयपुर: योजना भवन में मिला 2.31 करोड़ कैश, मंत्री शेखावत CM गहलोत से बोले- लीपापोती नहीं जवाब दीजिए
social share
google news

Jaipur News Update: जयपुर में देर रात नगदी और गोल्ड मिलने के बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भ्रष्टाचार को लेकर गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला है. शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार की परतें एक-एक कर खुलती जा रही हैं. मुख्यमंत्री की नाक के नीचे सचिवालय में ढाई करोड़ रुपए नकद और सोना बरामद होना दर्शाता है कि यह सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

शुक्रवार देर रात बयान जारी कर मंत्री शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से सीधा सवाल है कि सचिवालय में आखिर इतनी नकदी और सोना आया कहां से? यह किसका है? केवल लीपापोती करने से काम नहीं चलेगा. जनता को जवाब देना ही होगा. शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री जी जनता को आपकी सरकार का भ्रष्टाचार साफ-साफ नजर आ रहा है और वह जवाब देने के लिए तैयार बैठी है.

 

ADVERTISEMENT

देर रात सीएस और डीजीपी ने किया खुलासा

आपको बता दें कि देर रात एक पीसी कर जयपुर के योजना भवन के बेसमेंट में मिले कैश और गोल्ड का खुलासा किया गया. जयपुर में सचिवालय के पास योजना भवन के बेसमेंट में 2.31 करोड़ रुपए और 1 किलो सोने के बिस्किट मिलने से विभाग से लेकर सचिवालय में हडकंप मच गया.

ADVERTISEMENT

7 लोगों को लिया गया हिरासत में

आनन-फानन में शुक्रवार देर रात सीएस द्वारा पीसी कर इस मामले का खुलासा किया गया. योजना भवन के DOIT में 2 करोड़ 31 लाख रुपए कैश और 1 किलो गोल्ड मिले के जानकारी का पीसी में खुलासा किया गया है. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है. अब पूरे मामले की जानकारी की जा रही है.

ADVERTISEMENT

Jaipur: योजना भवन में बंद पड़ी अलमारी में मिले 2.31 करोड़ और 1 किलो सोना, सचिवालय में मचा हडकंप

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT