स्विफ्ट डिजायर ने बोलेरो को मारी टक्कर, करीब 6 लोग घायल, बगल में रखी मिली शराब की बोतल और गिलास
Dholpur: धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से गुजर रहे एनएच ग्यारह बी पर चिलाचौंद गांव के पास सोमवार की रात को शराब के नशे में स्विफ्ट डिजायर कार चालक ने बोलेरो गाड़ी में टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. लेकिन दुर्घटना में बोलेरो […]
ADVERTISEMENT
Dholpur: धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से गुजर रहे एनएच ग्यारह बी पर चिलाचौंद गांव के पास सोमवार की रात को शराब के नशे में स्विफ्ट डिजायर कार चालक ने बोलेरो गाड़ी में टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. लेकिन दुर्घटना में बोलेरो सवार आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए, जबकि आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायलों को बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक सरमथुरा थाना इलाके के गांव सुरारी कला के रहने वाले मोहन सिंह मीणा सोमवार की रात को अपने परिवार के साथ बोलेरो गाड़ी में सवार होकर अपने भांजे विनोद की शादी में भात देने गांव महाराजपुरा जा रहे थे. तभी बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से गुजर रहे एनएच ग्यारह बी पर चिलाचौंद गांव के पास सरमथुरा की तरफ आ रही स्विफ्ट डिजायर कार चालक ने नशे की हालत में बोलेरो गाड़ी में टक्कर मार दी.
टक्कर मारने के बाद कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. दुर्घटना में बोलेरो गाड़ी सवार एक 10 वर्षीय बालक और पांच महिलाएं गंभीर घायल हो गई और आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए. दुर्घटना की सूचना घायलों ने अपने परिजनों को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को निजी साधनों से बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि चोटिल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है. बोलेरो गाड़ी में एक दर्जन लोग सवार थे. घायलों में बच्चे भी शामिल है. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को घटनास्थल से जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
दुर्घटना में चोटिल हुए परिजन मनोज सिंह ने बताया कि हमारी बोलेरो गाड़ी अपनी साइड में आ रही थी. तभी एक कार नंबर आरजे-14 / 4344 ने हमारी गाड़ी को टक्कर मार दी. कार सवार ने शराब पी रखी थी. कार में हमने देखा कि कार में शराब और गिलास रखे थे. उन्होंने कार को गलत साइड में मोड़ कर दुर्घटना कर दी और वह फिर भाग गए. हम सुरारी कला गांव से महाराजपुरा गांव में भात देने जा रहे थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT