टाइगर सिटी के नाम से मशहूर सवाईमाधोपुर बनेगा मिनी पिंक सिटी, जिला प्रशासन ने शुरू किए प्रयास

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर शहर रणथंभौर में विचरण करते बाघ-बाघिनों की अठखेलियों को लेकर देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में टाइगर सिटी के नाम से अपनी विशिष्ट पहचान रखता है. वहीं धार्मिक मान्यताओं के आधार पर भी सवाई माधोपुर का नाम त्रिनेत्र गणेश की धरती एवं हठी हमीर की धरा के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन अब शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया.

बदलेगा माधोपुर अभियान के तहत जिला प्रशासन शहर को एक नई पहचान दिलाने के लिए प्रयासरत है. गुलाबी नगर जयपुर की तर्ज पर शहर को गुलाबी रंग में रंगा जा रहा है ताकि आगामी दिनों में सवाई माधोपुर शहर की पहचान मिनी गुलाबी नगरी के रूप में हो सके.

सवाई माधोपुर शहर की स्थापना जयपुर के महाराजा सवाई माधो सिंह प्रथम के द्वारा 1763 में की गई थी. जिसके चलते सवाई माधोपुर शहर को जिला प्रशासन, नगर परिषद एंव स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा आमजन के सहयोग से शुरू किया गया. बदलेगा सवाई माधोपुर अभियान के तहत शहर के मुख्य मार्गों, बाजारों एवं प्रमुख भवनों को गुलाबी रंग से रंगा जा रहा है. शहर के मुख्य बाजारों एवं भवनों की गुलाबी रंग से पुताई नगर परिषद द्वारा की जा रही है ताकि शहर को मिनी गुलाबी नगरी बनाया जा सके.

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में स्वच्छंद विचरण करते वन्यजीवों की अठखेलियां देखने के लिए सात समंदर पार से बड़ी संख्या में सैलानी यहां आते हैं. रणथंभौर नेशनल पार्क की वजह से टाईगर सफारी करने आने वाले पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है. प्रशासन की पहले के बाद अब पर्यटकों के साथ-साथ यहां के स्थानीय निवासियों को भी सवाई माधोपुर में अब मिनी पिंक सिटी की झलक देखने को मिलने लगी है. सवाई माधोपुर की स्थापना की नींव 19 जनवरी 1763 को जयपुर के महाराजा सवाई माधो सिंह प्रथम द्वारा एक नियोजित तरीके से रखी गई थी और सवाई माधो सिंह प्रथम के नाम से ही इस शहर का नाम सवाई माधोपुर रखा गया था.

सवाई माधोपुर बाघों की नगरी के नाम से विख्यात है. यहां पर रणथंभौर में स्वच्छंद विचरण करते बाघ, लेपर्ड, हिरण, चीतल, सांभर, भालू एवं अन्य प्रकार के वन्यजीवों की अठखेलियां देखने को मिलती है. लेकिन अब प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि की नयी सोच एवं कार्य करती सरकार चलते सवाई माधोपुर को जल्द ही मिनी पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाएगा. सवाई माधोपुर को शहर को सुंदर शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद के सहयोग से मुख्य मार्गों के सभी मकानों एवं दुकानों की गुलाबी रंग से पुताई की जा रही है. जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि एक ही रंग में शहर के सभी मकान और दुकान की पुताई होने के बाद शहर की स्वच्छता में चार चांद लग जाएंगे साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भी गुलाबी रंग काफी सहयोग करेगा.

ADVERTISEMENT

राजस्थान में शाही शादी, पिता ने बेटी को दिए करोड़ों रुपए के गिफ्ट्स, देखें तस्वीरें

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT