RLP विधायक बोले- बजरी माफिया और सरकार की सांठ-गांठ, पायलट और गहलोत पर साधा निशाना
Barmer News: आरएलपी के मुखिया हनुमान बेनीवाल गहलोत सरकार को लगातार अपनी रैलियों के जरिए घेरने में जुटे हैं. बालोतरा में बजरी की दरों को लेकर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इस दौरान आरएलपी पार्टी से खींवसर से विधायक नारायण बेनीवाल ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. राजस्थान तक से खास बातचीत में […]
ADVERTISEMENT
Barmer News: आरएलपी के मुखिया हनुमान बेनीवाल गहलोत सरकार को लगातार अपनी रैलियों के जरिए घेरने में जुटे हैं. बालोतरा में बजरी की दरों को लेकर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इस दौरान आरएलपी पार्टी से खींवसर से विधायक नारायण बेनीवाल ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
राजस्थान तक से खास बातचीत में खींवसर विधायक ने कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की चीज नहीं है. मुख्यमंत्री गहलोत सरकार बचाने में लगे हुए हैं और सचिन पायलट मुख्यमंत्री में बनने में लगे हुए हैं. आम व्यक्ति की किसी को चिंता नहीं.
बेनीवाल ने कहा कि चुनावी साल में सरकार को भी पता है कि उन्हें चंदा बजरी माफिया दे सकता है. ऐसे में सरकार बजरी माफिया को सह दे रही है. पहले बजरी माफिया का गठजोड़ वसुंधरा का था, अब गहलोत सरकार से है. एक तरफ प्रधानमंत्री आवास के तहत हर घर को छत देने की बात की जा रही है. जबकि दूसरी तरफ बजरी खरीदना आम लोगों के बस की बात नहीं है. उन्होने कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी और मदन प्रजापत पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि जब बाड़ ही खेत को खाने लग जाए तो उस फसल की आप कल्पना ही क्या कर सकते है.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि हरीश चौधरी ने कुछ दिन पहले अपने बयान में कहा था कि आरएलपी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रायोजित पार्टी है. अब इस बयान के पटलवार में नारायण बेनीवाल ने कहा कि कहीं न कहीं हरीश चौधरी को आरएलपी का डर है और चुनाव हारने की कगार पर हैं. जयपुर, बालोतरा और अजमेर तीनों रैलियों में आरएलपी को हजारों लोगों का समर्थन मिला है. बजरी के मुद्दे को विधानसभा में भी पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः सीएम गहलोत पर बीजेपी विधायक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, फिर दी ये सलाह, जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT