तपने लगा राजस्थान, बांसवाड़ा में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा, अप्रैल के आखिर में चल सकती है लू

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

तपने लगा राजस्थान, बांसवाड़ा में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा, अप्रैल के आखिर में चल सकती है लू
तपने लगा राजस्थान, बांसवाड़ा में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा, अप्रैल के आखिर में चल सकती है लू
social share
google news

Weather update: राजस्थान में आसमान से गर्मी बरसने लगी है. कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच चुका है वहीं बांसवाड़ा में पारा 41 डिग्री के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग की मानें तो अप्रैल के अखिरी सप्ताह में लू भी चल सकती है. हालांकि 16 अप्रैल से एक नए सिस्टम के सक्रिय होने से कुछ संभागों में मौसम करवट ले सकता है.

मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार 16 अप्रैल से पहले प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इधर बांसवाड़ा और बूंदी में बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री से भी ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. वहीं 8 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे ज्यादा दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल के आखिरी सप्ताह से लू चलने की भी संभावना है.

16 अप्रैल से इन संभागों में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 16 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT