Rajasthan Budget 2023: बचत, राहत और बढ़त के साथ आ रहा सीएम गहलोत का बजट, जानें क्या है खास!

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान की पोस्टर पॉलिटिक्स में अब बजट- 2023 भी आ गया है. सरकार ने बजट से पहले ही जाहिर कर दिया है कि बजट कैसा होगा और सरकार क्या चाहती है. इसकी एक झलक जयपुर में जगह-जगह लगे होर्डिंग बता रहें हैं. जिसमें “बचत, राहत और बढ़त” की थीम के साथ यह पोस्टर चस्पा किए गए है. ‘बजत, राहत और बढ़त’ इन तीन शब्दों के जरिए सीएम ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं कि चुनावी साल में बजट के पीछे उनकी क्या सोच है. गहलोत सरकार का इस कार्यकाल का आखिरी बजट 10 फरवरी को पेश होने वाला है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10वीं बार बजट पेश करेंगे. बजट की थीम के अनुसार आम लोगों के घर खर्च में बचत करने और उन्हें राहत देने के साथ-साथ भविष्य के लिए के साधन बढ़ने पर जोर दिया जाएगा. इसी को लेकर बजट पेश होने से पहले सीएम गहलोत ने होर्डिंग के जरिए सीधे-सीधे संकेत दिए हैं कि वे बजट की इस थीम के पीछे क्या-क्या करना चाहते हैं.

गौरतलब है कि राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव है. इस लिहाज से बजट से पहले सरकार ‘बजत-राहत और बढ़त’ के जरिए प्रचार प्रसार कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता भरत मेघवाल ने बताया कि आमजनता को रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देना और राशन किट भी रियायती दर पर देना, बिजली के बिलों में 50 प्रतिशत तक कटौती के साथ पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए जाने का भी एनांउस होता है, तो वो बचत है.

ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने बताया ‘बजत, राहत और बढ़त’ मतलब
वहीं किसी वर्ग पर नया आर्थिक भार ना पड़े इसके लिए नया कर नहीं लगने की संभावना, स्टेट हाइवे पर टोल टैक्स में राहत देने की संभावना और सामाजिक पेंशन बढ़ती है तो वो राहत है. साथ ही बजट में एक लाख नई नौकरियों की भर्ती की घोषणा, औद्योगिक निवेश को बढ़ाने की नीति और बेरोजगार युवाओं के लिए छोटे वित्तीय लोन देने की नीति बढ़त है. इससे आम जनता की कमाई बचेगी, राहत मिलेंगी और तरक्की भी होगी.

राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने है और इसलिए लोक-लुभावनी घोषणाएं तो संभव हैं ही, लेकिन सीएम लोगों के घर के बजट को संभालने-सुधारने पर फोकस कर रहे हैं. इसी को लेकर इस बजट की थीम बचत, राहत और बढ़त के अनुसार आम लोगों के घर खर्च में बचत होना, उन्हें राहत देने और भविष्य के लिए साधन बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: जयपुर: युवा बेरोजगारों ने कर्मचारी चयन बोर्ड का किया घेराव, भर्ती परीक्षाओं के परिणाम समेत ये मांगे रखी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT