Rajasthan: युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी के BJP ज्वॉइन करने के बाद टिकट को लेकर ये चर्चा तेज

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी के BJP ज्वाइन करने के बाद इस विधानसभा से टिकट मिलने की चर्चा
युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी के BJP ज्वाइन करने के बाद इस विधानसभा से टिकट मिलने की चर्चा
social share
google news

Ravindra Singh Bhati will contest elections from Shiv assembly seat: राजस्थान (rajasthan assembly election 2023) के चुनावी रण में भाजपा की नजर युवा फौज पर है, इसलिए पार्टी ने युवाओं को साधने के लिए पॉपुलर चेहरे रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati joined BJP) के हाथों में कमल का फूल थमाया है. अब लोगों के बीच सुगबुगाहट इस बात की है कि रविंद्र सिंह भाटी ने भाजपा तो ज्वाइन कर लिया, लेकिन चुनाव कहां से लड़ेंगे.

भाटी को टिकट मिलने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि शिव विधानसभा से उन्हें टिकट मिल सकता है. हालांकि सरदारपुरा से अशोक गहलोत के सामने भी लड़ने की चर्चा खूब है.

राजस्थान तक से बातचीत में रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि पार्टी आलाकमान जहां से भरोसा जताएगी वहां से खरा उतरूंगा. टिकट देना पार्टी नेतृत्व का काम है. भाटी का कहना है कि वो भाजपा की विचारधारा से वो हमेशा प्रभावित रहे हैं. इसलिए भाजपा को ही चुना. हालांकि किसी कारण देरी हो गई, लेकिन भाजपा उनका परिवार है.

कांग्रेस सरकार से युवा परेशान

रविंद्र सिंह भाटी ने बताया कि कांग्रेस सरकार से युवा इतने परेशान है कि अब उन्हें भाजपा ही विकल्प दिख रही है. भाटी का दावा है कि आने वाले चुनाव में भाजपा फतह करेगी और सरकार बनाएगी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पायलट की करीब पूर्व मेयर ने भी कांग्रेस से किया तौबा

इधर रविंद्र भाटी के अलावा सचिन पायलट की करीबी कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. ज्योति खंडेलवार जयपुर की मेयर रह चुकी हैं. ज्योति खंडेलवाल ने वसुंधरा राजे की तारीफ की थी. भाजपा ज्योति को भी टिकट दे सकती है.

यह भी पढ़ें: 

ADVERTISEMENT

Rajasthan: कांग्रेस को बड़ा झटका, पायलट की करीबी नेता समेत छात्रनेता रविंद्रसिंह भाटी ने थामा बीजेपी का हाथ

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT