बीजेपी-कांग्रेस दोनों को ही बहुमत की आस, जनता ने की ऐसी भविष्यवाणी कि सुनकर चकरा जाएगा दिमाग!

Suresh Foujdar

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan election 2023: राजस्थान (Rajasthan Elections 2023) में शनिवार को 199 सीटों पर कुल 74.13% वोटिंग (voting) हुई है. हालांकि यह अनुमानित डाटा है. इसमें बढ़ोत्तरी हो सकती है. क्योंकि इसमें पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग का डेटा शामिल नहीं है. हालांकि पिछले चुनावों का रिकॉर्ड टूट गया है. 2018 के चुनाव में 74.06 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के फाइनल डेटा आने के बाद पता चलेगा कि पिछले बार के मुकाबले इस बार कितने प्रतिशत अधिक मतदान हुआ.

प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होने के बाद अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बीजेपी हो या कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों अपनी-अपने जीत का दावा ठोक रही है, लेकिन जनता का कहना है कि बीजेपी और कांग्रेस में इस बार कड़ी टक्कर है.

लेकिन भरतपुर की जनता का कहना है कि इस बार 100 के आंकड़े को ना तो भाजपा और ना ही कांग्रेस छू पा रही है. निर्दलीय और अन्य दलों से जीतकर आने वाले प्रत्याशियों के बिना कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना पाएगी. कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की जा रही है तो वहीं कांग्रेस विधायकों की नाराजगी भी यहां देखने को मिली है. जिसके चलते भाजपा कांग्रेस से आगे निकलेगी ऐसी भी बात सामने आ रही है.

इन जिलों में सबसे ज्यादा मतदान

इस बार जैसलमेर जिले में सबसे अधिक 82.32 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद प्रतापगढ़ (82.07%), बांसवाड़ा (81.36%), हनुमानगढ़ (81.30%), झालावाड़ (80.24%), बारां (79.92%), राजधानी जयपुर (75.16%) और जोधपुर में (70.09%) वोटिंग हुई. वहीं सबसे कम मतदान पाली जिले में (65.12%) हुआ. अब 3 दिसंबर को 1863 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT