बाबा बालकनाथ ने वसुंधरा राजे को बताया भावी मुख्यमंत्री, राजस्थान की सियासत गरमाई

ADVERTISEMENT

बाबा बालकनाथ ने वसुंधरा राजे को बताया भावी मुख्यमंत्री, राजस्थान की सियासत गरमाई
बाबा बालकनाथ ने वसुंधरा राजे को बताया भावी मुख्यमंत्री, राजस्थान की सियासत गरमाई
social share
google news

Baba Balaknath calls Vasundhara Raje future CM: तिजारा से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी और महंत बाबा बालकनाथ (Baba Balaknath) ने वसुंधरा राजे (vasundhara raje) को भावी सीएम बताया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और उनके इस बयान के तरह-तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. इसकी वजह ये है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर राजस्थान में भी उन्हें मुख्यमंत्री की चेहरा माना जा रहा था. हालांकि पार्टी ने अभी तक राजस्थान में कोई सीएम फेस घोषित नहीं किया है.

बाबा बालकनाथ ने कहा, “हमारा नेतृत्व करने वाली नेता वसुंधरा राजे हैं. बिना इनके कहे दे रहा हूं कि इनको मुख्यमंत्री बना दिया तो थारो भाई डंका की चोट पर मंत्री बनेगो. पर बनूंगा तभी जब ये बनेंगे.”

CM फेस को लेकर जारी है खींचतान

गौरतलब है कि राजस्थान बीजेपी में सीएम फेस को लेकर सियासी पारा गरमाता जा रहा है. बीजेपी इस बार बिना सीएम फेस के चुनाव लड़ रही है. पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि कमल का फूल ही सीएम का चेहरा है. लेकिन बाबा बालकनाथ के इस बयान के बाद शेखावत और पूनिया कैंप को तगड़ा झटका लगा है. दोनों ही नेता काफी समय से कह रहे हैं कि पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा.

जसवंत यादव की नामांकन सभा में पहुंची थीं वसुंधरा राजे

गौरतलब है कि सोमवार को बहरोड़ से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. जसवंत यादव की नामांकन सभा थी. इसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी पहुंची थी. बाबा बालकनाथ भी इस सभा में शामिल हुए थे. लेकिन यहां वसुंधरा राजे को लेकर दिया गया उनका बयान वायरल हो गया. इसके बाद बीजेपी में सीएम फेस कौन होगा, इस बात पर चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: खुद को फकीर बताने वाले सीएम गहलोत की संपत्ति 5 साल में बढ़ गई 5 करोड़

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT