बाबा बालकनाथ की राह आसान करने को तिजारा में प्रत्याशी बदलेगी मायावती! जानें पूरा गेम प्लान

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

बालकनाथ की राह आसान करने को तिजारा में प्रत्याशी बदलेगी मायावती! जानें पूरा गेम प्लान
बालकनाथ की राह आसान करने को तिजारा में प्रत्याशी बदलेगी मायावती! जानें पूरा गेम प्लान
social share
google news

BSP Snatches Ticket From Imran Khan: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अलवर (Alwar News) की तिजारा सीट से बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपना प्रत्याशी बदलने की घोषणा की है. बसपा ने पहले इस सीट से इमरान खान को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन अब केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय के अनुसार इस सीट पर पुनर्विचार किया जाएगा. बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के इस निर्णय के सियासी जानकार कई मायने निकाल रहे हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि बीजेपी उम्मीदवार बाबा बालकनाथ (Baba Balaknath) की राह आसान करने के लिए मायावती ने यह फैसला लिया है.

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिह बाबा ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया, “बसपा ने तिजारा (59) अलवर से इमरान खान को प्रत्याशी बनाया था. अब केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय के आधार पर इस सीट पर पुनर्विचार किया जाएगा. इस सीट पर बदलाव की संभावना है.”

बालकनाथ की राह आसान बनाने के लिए लिया ये फैसला!

बताया जा रहा है कि इमरान खान बसपा से टिकट मिलने के बावजूद कांग्रेस से टिकट लेने की जुगत में लगे हुए थे. इसलिए उनका टिकट वापस लेने का फैसला पार्टी ने किया है. वहीं मायावती के सियासी विरोधियों का कहना है कि बाबा बालकनाथ भी तिजारा सीट से ही बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में उनकी राह आसान करने के लिए मायावती ने यह निर्णय लिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इमरान खान जनाधार वाले नेता माने जाते हैं. मेवात इलाके में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है. अगर बसपा इमरान खान का टिकट छीनकर किसी दूसरे प्रत्याशी को मैदान में उतारती है तो बाबा बालकनाथ की राह आसान हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: चौथी लिस्ट के इन नामों पर राहुल गांधी ने जताई आपत्ति, पूछे ये सवाल!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT