वोटिंग खत्म अब 3 दिसंबर का इंतजार, इधर रिजल्ट से पहले गहलोत ने कह दी अंडरकरंट वाली बड़ी बात

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) की मतदान की घड़ी कल खत्म हो गई. प्रदेशवासियों ने अपना वोट दे दिया. अब 3 दिसंबर को ही पता चलेगी कि सरकार किसकी बनने जा रही है? वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) ने शनिवार को दावा किया था कि राज्य में कांग्रेस के खिलाफ कोई ‘सत्ता विरोधी’ लहर नहीं है और कांग्रेस की फिर से सरकार बनेगी. शनिवार को मतदान के बाद गहलोत ने जोधपुर में कहा ‘‘राजस्थान में जो माहौल है उसके अनुसार हम कह सकते हैं कि सरकार हमारी बनेगी. राजस्थान में ‘अंडरकरंट’ (समर्थन की शांत लहर) है.’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ‘अंडरकरंट’ होने का पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दावा खोखला है. गहलोत ने कहा, ‘‘उनके दावे खोखले हैं…हमारा दावा ठोस है.’’

यह चुनाव मोदी का नही

उन्होंने कहा कि राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए बाहर से आए भाजपा नेता पांच साल तक यहां नजर नहीं आएंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के चुनाव अभियान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव मोदी का नहीं है. यह विधानसभा चुनाव है. आज के बाद ये सब लोग गायब हो जाएंगे, पांच साल बाद आएंगे. हम लोग यहीं रहेंगे और जनता के बीच जाएंगे, उनके सुख दुख में भागीदार रहेंगे. विकास की बात करेंगे. वे नहीं आने वाले. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी गारंटियों की साख बहुत अधिक है. हमारी गारंटी काम करेगी. मोदी की गारंटी फेल हो गई है… सरकार इस बार फिर बनेगी.’’

Rajasthan Election: राजस्थान की 5 हॉट सीटें, जो सबसे अधिक रही चर्चित, देखिए यहां कितना हुई वोटिंग

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT