खुद को फकीर बताने वाले सीएम गहलोत की संपत्ति 5 साल में बढ़ गई 5 करोड़
CM ashok gehlot assest declaration: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) ने पिछले महीने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए खुद को बड़ा फकीर बताया था. लेकिन उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी आई है कि पिछले 5 साल के दौरान सीएम की संपत्ति 5 करोड़ रुपए बढ़ गई है. पिछले चुनाव के हलफनामें और इस […]
ADVERTISEMENT
CM ashok gehlot assest declaration: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) ने पिछले महीने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए खुद को बड़ा फकीर बताया था. लेकिन उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी आई है कि पिछले 5 साल के दौरान सीएम की संपत्ति 5 करोड़ रुपए बढ़ गई है. पिछले चुनाव के हलफनामें और इस बार नामांकन में दिए ऐफिडेविट के आधार पर इस जानकारी का खुलासा हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास सिर्फ 10 हजार रुपए है. जोधपुर (jodhpur news) की सरदारपुरा विधानसभा सीट से नामांकन के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को यह जानकारी दी.
इस जानकारी के मुताबिक 2018 से 2023 तक उनकी संपत्ति दोगुनी हो गई है. 2018 में उनकी कुल संपत्ति 5 करोड़ 51 लाख 48 हजार 473 रुपए थी, जो अब बढ़कर 10 करोड़ 90 लाख 46 हजार 454 रुपए हो गई.
पत्नी के पास 1 करोड़ से ज्यादा संपत्ति
वहीं, उनकी पत्नी सुनीता गहलोत की 2018 में कुल संपत्ति 1 करोड़ 22 लाख 1 हजार 839 रुपए थी, जो इस बार बढ़कर 1 करोड़ 40 लाख 72 हजार 262 रुपए हो गई. गहलोत के पास कैश मात्र 10 हजार रुपए हैं. सीएम गहलोत ने अपनी सालाना इनकम 25 लाख 74 हजार रुपए के करीब बताई है. उन्होंने बताया कि यह आमदनी उनकी सैलरी से होती है. इसके साथ ही बैंक में जमा पैसे व मकान के किराए से सीएम की इनकम होती है.
गहलोत के नाम कोई गाड़ी नहीं
इतनी आय होने के बावजूद भी सीएम या उनकी पत्नी के नाम पर कोई गाड़ी नहीं है. इसी शपथ पत्र में फ्रिज, एसी, साउंड सिस्टम, कलर टीवी, आईफोन व अन्य सामान का जिक्र है, जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख बताई गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री के खिलाफ केस भी पेंडिंग है. गहलोत के खिलाफ दिल्ली में मानहानि, सोनी हॉस्पिटल को जमीन आवंटित करने और माइनिंग लीज आवंटन को लेकर जयपुर में केस पेंडिंग है. वहीं काली सिंध बांध प्रोजेक्ट मामले में केस का निपटारा हो चुका है.
ADVERTISEMENT
सीएम ने खुद के लिए कही थी ये बात
पिछले महीने दिल्ली दौरे पर रहे सीएम गहलोत ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की थी. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे उनसे बड़े फकीर हैं. उन्होंने कहा था “पीएम मोदी खुद को फकीर बताते रहते हैं जबकि उनसे बड़ा फकीर तो वे हैं. 50 साल से राजनीति में हूं. तीन बार केन्द्रीय मंत्री और तीन बार सीएम बना, लेकिन आज तक उन्होंने एक इंच जमीन नहीं खरीदी. एक ग्राम सोना भी नहीं खरीदा. अब बताइये उनसे बड़ा फकीर हूं या नहीं?”
यह भी पढ़ेंः बीजेपी की उम्मीदवार सिद्धी कुमारी की 5 साल में ही हो गईं 111 करोड़ की संपत्ति, जानें कौन हैं ये?
ADVERTISEMENT